A
Hindi News खेल क्रिकेट BAN vs WI 1st Test, Day 2: मेहदी हसन के शतक से वेस्टइंडीज के खिलाफ बांग्लादेश का पलड़ा भारी

BAN vs WI 1st Test, Day 2: मेहदी हसन के शतक से वेस्टइंडीज के खिलाफ बांग्लादेश का पलड़ा भारी

मेहदी हसन के पहले शतक की बदौलत बांग्लादेश ने पहली पारी में 430 रन के साथ वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन गुरुवार को अपनी स्थिति मजबूत कर ली।

BAN vs WI 1st Test, Day 2: Mehdi Hassan century makes Bangladesh's wicket heavy against West Indies- India TV Hindi Image Source : TWITTER/@BCBTIGERS BAN vs WI 1st Test, Day 2: Mehdi Hassan century makes Bangladesh's wicket heavy against West Indies

चटगांव। मेहदी हसन के पहले शतक की बदौलत बांग्लादेश ने पहली पारी में 430 रन के साथ वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन गुरुवार को अपनी स्थिति मजबूत कर ली। इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर दो विकेट पर 75 रन बनाए। कप्तान क्रेग ब्रेथवेट 49 जबकि एनक्रुमाह बोनेर 17 रन बनाकर खेल रहे थे। दोनों 51 रन की अटूट साझेदारी कर चुके हैं। 

ये भी पढ़ें - IND vs ENG : इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ये होगी टीम इंडिया को सलामी जोड़ी, विराट कोहली ने बताए नाम

इससे पहले बांग्लादेश के लिए आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे आलराउंडर मेहदी ने 168 गेंद में 13 चौकों की मदद से 103 रन की पारी खेली। उन्होंने शाकिब अल हसन (68) के साथ सातवें विकेट के लिए 67, ताइजुल इस्लाम (18) के साथ आठवें विकेट के लिए 45 और नईम हसन (24) के साथ नौवें विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी की। 

बांग्लादेश ने दिन की शुरुआत पांच विकेट पर 242 रन से की। टीम ने सुबह लिटन दास (38) का विकेट जल्दी गंवाया जो अपने कल के स्कोर में चार रन जोड़कर पवेलियन लौटे। शाकिब और मेहदी ने इसके बाद पारी को संवारा। सट्टेबाज के भ्रष्ट संपर्क की जानकारी नहीं देने के कारण निलंबन की वजह से 17 महीने के बाद पहला टेस्ट खेल रहे शाकिब ने अपना 25वां अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 150 गेंद की अपनी पारी में पांच चौके मारे।

ये भी पढ़ें - ऑस्ट्रेलिया में भारत की जीत हमें भी विदेशों में जीत के लिए करेगी प्रेरित : रूट

ऑफ स्पिनर रकहीम कोर्नवाल ने अतिरिक्त उछाल लेती गेंद पर शाकिब को ब्रेथवेट के हाथों कैच कराया। मेहदी ने 99 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद उन्होंने आक्रामक तेवर दिखाया और दूसरा अर्धशतक सिर्फ 69 गेंद में पूरा किया। 

ये भी पढ़ें - IND vs ENG : ऋषभ पंत या ऋद्धिमान साहा? विराट कोहली ने बताया पहले टेस्ट में कौन होगा विकेटकीपर

शतक पूरा करने के बाद मेहदी कोर्नवाल की गेंद पर पवेलियन लौटे। वह आउट होने वाले अंतिम बल्लेबाज रहे। बायें हाथ के स्पिनर जोमेल वारिकन वेस्टइंडीज ने सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 133 रन देकर चार विकेट चटकाए। 

कोर्नवाल ने 114 रन देकर दो विकेट हासिल किए। वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही। तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान (18 रन पर दो विकेट) ने जान कैंपबेल (03) और पदार्पण कर रहे शेन मोसली (02) को पगबाधा किया। 

Latest Cricket News