A
Hindi News खेल क्रिकेट BAN v PAK : बांग्लादेश को हरा पाकिस्तान ने T20 सीरीज में हासिल की अजेय बढ़त

BAN v PAK : बांग्लादेश को हरा पाकिस्तान ने T20 सीरीज में हासिल की अजेय बढ़त

पाकिस्तान ने तीन मैचों की T20I सीरीज के दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश को 8 विकेट से शिकस्त देकर शनिवार को 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। 

<p>BAN v PAK : बांग्लादेश को...- India TV Hindi Image Source : TWITTER/ PAKISTAN CRICKET BOARD BAN v PAK : बांग्लादेश को हरा पाकिस्तान ने T20 सीरीज में हासिल की अजेय बढ़त

Highlights

  • बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर महज 108 रन बना सकी।
  • फखर जमां की 57 रन की नाबाद पारी से पाकिस्तान ने 2 विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया।
  • इससे पहले पाकिस्तान ने शुक्रवार को पहले T20 मैच में चार विकेट से जीत हासिल की थी।

ढाका। गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद फखर जमां की 57 रन की नाबाद पारी से पाकिस्तान ने तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश को आठ विकेट से शिकस्त देकर शनिवार को यहां 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर महज 108 रन बना सकी। जमां ने सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के साथ दूसरे विकेट के लिए 85 रन की साझेदारी कर 11 गेंद शेष रहते टीम को जीत दिला दी। 

लक्ष्य का पीछा करते समय पाकिस्तान ने तीसरे ओवर में मुस्तफिजुर रहमान (12 रन देकर एक विकेट) की गेंद पर कप्तान बाबर आजम (एक रन) का विकेट गंवा दिया लेकिन जमां और रिजवान ने शानदार साझेदारी कर टीम की जीत सुनिश्चित की। मैन ऑफ द मैच जमां ने 51 गेंद की नाबाद पारी में दो चौके और तीन छक्के जड़े। रिजवान ने 45 गेंद में चार चौके की मदद से 39 रन बनाये। हैदर अली छह रन पर नाबाद रहे।

इससे पहले शाहीन शाह अफरीदी (15 रन देकर दो विकेट) और शादाब खान (22 रन देकर दो विकेट) की अगुवाई में पाकिस्तान ने बांग्लादेश के बल्लेबाजों पर शुरू से शिकांजा कसे रखा। नजमुल हसन शंटो (40 रन) और अफीफ हुसैन (20 रन) ने तीसरे विकेट के लिए 46 रन की साझेदारी की लेकिन इन दोनों के अलावा कप्तान महमूदुल्लाह (12) और नुरुल हसन (11) ही दहाई के आंकड़े में रन बना सके।

पाकिस्तान के लिए मोहम्मद वसीम, हारिस रउफ और मोहम्मद नवाज ने एक-एक विकेट लिये। पाकिस्तान ने शुक्रवार को पहले मैच को चार विकेट से जीता था। श्रृंखला का तीसरा और आखिरी मैच सोमवार को खेला जायेगा। 

Latest Cricket News