पांच टी-20 मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश की टीम ने न्यूजीलैंड को 4 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही मेजबान टीम ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। इस मुकाबले में बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट पर 141 रन का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड 20 ओवर में 5 विकेट पर 137 रन ही बना सका।
वहीं यह पहली बार है जब बांग्लादेश की टीम एक कैलेंडर ईयर में 8 टी-20 मैच जीते हैं।
यह भी पढ़ें- SL vs SA : श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका को पहले वनडे में 14 रनों से हराया, सीरीज बनाई 1-0 की बढ़त
बांग्लादेश के लिए बल्लेबाजी में टीम को नईम और लिटन दास ने शानदार शुरुआत की और पहले विकेट के लिए दोनों बल्लेबाजों 59 रन जोड़े। नईम टीम के लिए 39 गेंद में 39 रन बनाकर आउट हुए जबकि लिटन ने 33 रनो की पारी खेली।
इसके अलावा शाकिब अल हसन ने 12 और महमुदुल्ला ने 37 रन बनाए जबकि अफिफ हुसैन ने 3 और नुरुल हसन ने 13 रनों का योगदान दिया।
यह भी पढ़ें- टोक्यो पैरालंपिक में प्रवीण कुमार ने हाई जंप में अपने नाम किया सिल्वर मेडल, पीएम ने दी बधाई
इसके जवाब में न्यूजीलैंड की शुरुआत निराशाजनक रहा। टीम के दोनों ओपनर बल्लेबाज सस्ते में निपट गए। हालांकि टॉम लाथम ने जरूर 65 रनों की पारी खेली लेकिन वह टीम के लिए जीत नहीं दिला सके।
टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला 5 सितंबर को शेरे बंगाल नेशनल स्टेडियम ढाका में खेला जाएगा।
Latest Cricket News