A
Hindi News खेल क्रिकेट मुंबई अंडर-16 के कप्तान मुशीर खान पर लगाया गया प्रतिबंध दूसरों के लिए सबक: एमसीए

मुंबई अंडर-16 के कप्तान मुशीर खान पर लगाया गया प्रतिबंध दूसरों के लिए सबक: एमसीए

मुशीर खान अब बैन लगने के कारण साल 2022 तक नहीं खेल सकेंगे।

Bat and Ball- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Bat and Ball

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) ने कहा है कि आपत्तिजनक बर्ताव के कारण मुंबई अंडर-16 के कप्तान मुशीर खान पर तीन साल का प्रतिबंध लगाए जाने का फैसला अन्य खिलाड़ियों के लिए सबक है।

मुंबई क्रिकेट संघ ने आंध्र प्रदेश में दिसंबर में विजय मर्चेन्ट क्वार्टर फाइनल खेल से इतर मुशीर खान के ‘आपत्तिजनक बर्ताव करने की शिकायत के बाद उन पर प्रतिबंध लगाया गया है।

मुशीर खान, सरफराज खान के छोटे भाई हैं। सरफराज अंडर-19 टीम में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंज बेंगलुरु के लिए भी खेल चुके हैं। अधिकारियों की मानें तो बैन के कारण अब मुशीर खान साल 2022 तक नहीं खेल सकेंगे। वहीं, एमसीए से संबद्धित एक क्रिकेट क्लब के सचिव ने इस कार्रवाई को सही करार दिया। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि एमसीए ने पहली बार सही कदम उठाया है। इस तरह की कार्रवाई जरूरी थी वरना दूसरे भी इस तरह का बर्ताव कर सकते थे।'

उन्होंने आगे कहा, 'अंडर-16 टीम के कप्तान ने जो भी किया है वो अब भविष्य में कोई और नहीं करेगा।' खबरें हैं कि भारत और मुंबई के पूर्व गेंदबाज ने कहा है कि जब आप मुंबई के लिए खेलते हैं तो आपको अच्छा बर्ताव करना आना चाहिए। पूर्व खिलाड़ी ने कहा, 'ना सिर्फ उनके उम्र के खिलाड़ियों को बल्कि रणजी ट्रॉफी के खिलाड़ियों को भी अब ऐसा करने से पहले सोचना चाहिए।'

Latest Cricket News