आस्ट्रेलिया ने श्रीलंका से सीरीज जीती, चौथे वनडे में 6 विकेट से हराया
तेज गेंदबाज जान हेस्टिंग्स की बेहतरीन गेंदबाजी तथा जार्ज बेली और एरोन फिंच की अर्धशतकीय पारियों की मदद से आस्ट्रेलिया ने चौथे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में श्रीलंका पर 6 विकेट से जीत दर्ज की।
दाम्बुला: तेज गेंदबाज जान हेस्टिंग्स की बेहतरीन गेंदबाजी तथा जार्ज बेली और एरोन फिंच की अर्धशतकीय पारियों की मदद से आस्ट्रेलिया ने चौथे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में श्रीलंका पर 114 गेंद शेष रहते हुए छह विकेट की आसान जीत दर्ज करके पांच मैचों की श्रृंखला में 3-1 से अजेय बढ़त बना ली।
हेस्टिंग्स ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 45 रन देकर छह विकेट लिये और श्रीलंका को निर्धारित 50 ओवरों में 212 रन पर समेटने में अहम भूमिका निभायी। श्रीलंका की तरफ से सलामी बल्लेबाज धनंजय डिसिल्वा ने सर्वाधिक 76 रन बनाये जबकि तेज गेंदबाज स्काट बोलैंड के बाउंसर पर चोटिल होने वाले कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने 40 रन का योगदान दिया।
फिंच (55) ने छोटे लक्ष्य के सामने आस्ट्रेलिया को तूफानी शुरूआत दिलायी। उन्होंने 18 गेंदों पर अर्धशतक जड़कर आस्ट्रेलियाई रिकार्ड की बराबरी की। बाद में बेली ने स्पिनरों के सामने अपने कौशल का अच्छा नमूना पेश किया और 85 गेंदों पर नाबाद 90 रन की पारी खेली जिसमें 11 चौके और एक छक्का शामिल है। बेली ने ट्रेविस हेड (40) के साथ चौथे विकेट के लिये 100 रन की साझेदारी की। मैथ्यू वेड (नाबाद आठ) ने विजयी छक्का लगाया।
आस्ट्रेलिया ने 31 ओवर में चार विकेट पर 217 रन बनाकर जीत दर्ज की। इस जीत से आस्ट्रेलिया ने टेस्ट श्रृंखला में मिली 0-3 से हार का दर्द भी कुछ कम कर दिया। फिंच शुरू से ही गेंदबाजों पर हावी हो गये। उन्होंने अमिला अपोंसो पर चार चौके जड़कर शुरूआत की और तिसारा परेरा के अगले ओवर में दो छक्के और एक चौका लगाया। उन्होंने श्रीलंका के सबसे सफल गेंदबाज बायें हाथ के स्पिनर सचित पातिराना पर छक्का जड़कर 18 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया तथा साइमन ओडोनेल और ग्लेन मैक्सवेल के आस्ट्रेलियाई रिकार्ड की बराबरी की।
फिंच हालांकि अगली गेंद पर पगबाधा आउट हो गये। उन्होंने अपनी 19 गेंद की पारी में आठ चौके और तीन छक्के लगाये तथा इस बीच कप्तान डेविड वार्नर (19) के साथ पहले विकेट के लिये 74 रन की साझेदारी की। पातिराना ने इसी ओवर में उस्मान ख्वाजा को भी पवेलियन भेजा और फिर वार्नर की गिल्लियां बिखेरी।
इससे पहले हेस्टिंग्स के सामने श्रीलंका के शीर्ष क्रम के अधिकतर बल्लेबाज जूझते रहे। उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी से श्रीलंका के टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के फैसले को भी गलत साबित कर दिया।
श्रीलंकाई पारी के दौरान बोलैंड की गेंद मैथ्यूज के गर्दन के उपर हेलमेट पर लगी। वह कुछ देर तक क्रीज पर रहे लेकिन बाद में मांसपेशियों में खिंचाव के कारण पवेलियन लौट गये। मैथ्यूज तब 28 रन पर खेल रहे थे। वह पारी के अंतिम क्षणों में वापस क्रीज पर लौटे। हेस्टिंग्स ने उन्हें पारी की अंतिम गेंद पर जार्ज बेली के हाथों कैच कराया। मैथ्यूज ने 71 गेंदें खेली तथा चार चौके लगाये।
श्रीलंका एक समय 200 रन तक पहुंचने के लिये भी संघर्ष कर रहा था लेकिन निचले क्रम के बल्लेबाजों पातिराना (24), दिलरूवान परेरा (18) और तिसारा परेरा (13) के योगदान से वह सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में सफल रहा। आस्ट्रेलिया की तरफ से हेस्टिंग्स के अलावा मिशेल स्टार्क, बोलैंड, एडम जंपा और ट्रेविस हेड ने एक एक विकेट लिया।
आस्ट्रेलियाई गेंदबाज का बाउंसर श्रीलंकाई कप्तान के हेलमेट पर लगा
दाम्बुला : श्रीलंकाई कप्तान एंजेलो मैथ्यूज उस वक्त बुरी तरह सिहर गए जब आस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान एक बाउंसर उनके हेलमेट पर लगा और खोपड़ी के पीछे के हिस्से की रक्षा के लिये बनाई गई रक्षात्मक पट्टी टूट गई । कुछ मिनटों के लिये खेल रोकना पड़ा जब मैथ्यूज को तेज गेंदबाज स्काट बोलैंड की गेंद लगी । इससे 2014 में आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज फिलीप ह्यूज की मौत की यादें ताजा हो गई ।
मैथ्यूज गेंद लगने के बाद काफी देर पर अपना सिर रगड़ते रहे और उन्हें श्रीलंकाई फिजियो पाल क्लारेनार ने संभाला । अंपायरों ने ड्रिंक्स ब्रेक जल्दी लेने का ऐलान किया लेकिन इसके बाद मैथ्यूज हालांकि मांसपेशियों में खिंचाव के कारण रिटायर्ड हर्ट होकर लौटे।