भारतीय महिला टीम को वेस्टइंडीज के घर पर तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी थी जो अब रद्द हो चुकी है। यह सीरीज आगमी टी20 वर्ल्डकप के लिए भारत के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकती थी। बीसीसीआई और क्रिकेट वेस्टइंडीज ने अभी तक इसकी अधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन जारी चर्चा के दौरान, क्रिकेट वेस्टइंडीज ने वित्तीय बाधाओं के कारण रद्दीकरण की पुष्टि की।
बताया जा रहा है कि वित्तिय संबंधी कारणों की वजह से यह सीरीज रद्द की गई है। अगले महीने 9 से 24 नवंबर के बीच आईसीसी टी20 वर्ल्डकप का आयोजिन वेस्टइंडीज में होगा। इसी वजह से भारत के लिए यह सीरीज काफी अहम मानी जा रही थी। इस सीरीज से भारतीय खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज की कंडीशंस में ढलने का मौका मिलता।
भारती टीम में कप्तान हरमनप्रित कौर, मिताली राज, एक्ता बिस्ट और वेद कृष्णमूर्ति को ही वेस्टइंडीज में खेलने का अनुभव है। भारत ने साल 2012 में वेस्टइंडीज का आखिरी टूर किया था।
हालांकि विश्वकप से पहले भारत को वहां दो प्रैक्टिस मैच खेलने का मौका मिलेगा, लेकिन इस सीरीज से भारत को जितना फायदा मिलता उतना अब शायद ही मिल सके।
टी20 वर्ल्ड कप का आगाज भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ 9 नवंबर को खेलकर करेगा। भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 11 नवंबर को होगा।
Latest Cricket News