भारतीय सीनियर क्रिकेट टीम ने अंडर-19 विश्व कप फाइनल मुकाबले से पहले जूनियर टीम को शुभकामनाएं दी है। फाइनल में भारतीय टीम का सामना बांग्लादेश के साथ है। दोनों टीमों के बीच यह मैच साउथ अफ्रीका के सेनवेस पार्क, पोटशेफरूम में खेला जाएगा। भारतीय टीम इस मुकाबले में रिकॉर्ड पांचवी बार खिताबी जीत के लिए मैदान पर उतरना चाहेगी।
भारत की सीनियर टीम मौजूदा समय में न्यूजीलैंड दौरे पर है। इस टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि वह रविवार को खेले जाने वाले फाइनल मैच को देखेंगे। इसके साथ ही टीम के कोच रवि शास्त्री ने भी जूनियर टीम को शुभकामनाएं दी है।
कोहली ने बीसीसीआई टीवी के वीडियो के माध्यम से कहा, ''कल के मुकाबले के लिए मेरी शुभकामनाएं, आप वैसे ही क्रिकेट खेलना जैसा कि अबतक खेलते आ रहे हो और हम सब इस बड़े मैच को जरुर देखेंगे। मैं आप सबसे बस इतना कहना चाहता हूं कि आप मैदान पर जाइए और पूरे आत्मविश्वास के साथ खेलिए, गुड लक।''
सीनियर टीम के कोच रवि शास्त्री ने कहा, ''फाइनल मैच के लिए शुभकामनाएं, आप जानते हैं आपने टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है, आखिरी मैच में भी एक बार फिर से इसे दोहराओ।''
इसके अलावा रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर ने भी अंडर 19 टीम को शुभकामनाएं दी।
जडेजा ने कहा, ''अंडर 19 टीम आपको बधाई, आपने अबतक बहुत ही बेहतरीन किया है। फाइनल मुकाबले के लिए ढ़ेर सारी शुभकामनाएं, एक बार फिर से कप घर लाओ।''
शार्दुल ठाकुर ने कहा, ''अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में पहुंचकर आपने हम सब को गौरवान्वित किया है, देश को गौरवान्वित किया, लीग स्टेज में आपका प्रदर्शन कमाल का रहा, आपको ढ़ेर सारी शुभकामनाएं और मैं आशा करता हूं कि आप फाइनल मुकाबले को जीतकर एक बार फिर से खिताब अपने घर लाएंगे।''
Latest Cricket News