भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान अजिंक्य राहणे इंग्लैंड के खिलाफ 5 फरवरी से चेन्नई में शुरू हो रहे टेस्ट मैच के लिए नेट्स में जमकर पसीना बहा रहे हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है, जिसमें से पहला दो मैच चेन्नई में जबकि बांकी के दो मुकाबले अहमदाबाद के मोटेरा में खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया में 2-1 से टीम इंडिया को सीरीज जीताने वाले रहाणे ने सोशल मीडिया पर नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह गेंद को बहुत ही अच्छी तरह से हिट कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- आईपीएल के लिए योग्यता के आधार पर अपने खिलाड़ियों को एनओसी देगा ऑस्ट्रेलिया
इस वीडियो के साथ राहणे ने लिखा है बैक टू ट्रेनिंग।
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर राहणे ने विराट कोहली के बाद टीम की कप्तानी संभाली थी। एडिलेड टेस्ट में मिली हार के बाद रहाणे की कप्तानी में भारतीय टीम ने दूसरे टेस्ट में 8 विकेट से जीत दर्ज सीरीज में शानदार वापसी की थी।
यह भी पढ़ें- केन विलियमसन ने भारत की ऑस्ट्रेलिया पर जीत को बताया 'ऐतिहासिक'
इसके अलावा टीम इंडिया ने तीसरे मैच को ड्रॉ कराया था। वहीं ब्रिसबेन में खेले गए आखिरी मुकाबले में रोमांच जीत दर्ज करते हुए 2-1 से सीरीज अपने नाम कर लिया।
इस तरह भारतीय टीम लगातार दूसरी बार बॉर्ड-गावस्कर ट्रॉफी को अपने पास बरकरार रखा।
Latest Cricket News