A
Hindi News खेल क्रिकेट पाकिस्तान की टेस्ट टीम के नए कप्तान बने बाबर आजम

पाकिस्तान की टेस्ट टीम के नए कप्तान बने बाबर आजम

पीसीबी ने अनुभवी खिलाड़ी अजहर अली को टेस्ट टीम की कप्तानी से हटाकर सफेद गेंद की टीम के कप्तान बाबर आजम को जिम्मेदारी सौंप दी।

<p>पाकिस्तान की टेस्ट...- India TV Hindi Image Source : PTI पाकिस्तान की टेस्ट टीम के नए कप्तान बने बाबर आजम

कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने न्यूजीलैंड के आगामी दौरे से पहले मंगलवार को अनुभवी खिलाड़ी अजहर अली को टेस्ट टीम की कप्तानी से हटाकर सफेद गेंद की टीम के कप्तान बाबर आजम को जिम्मेदारी सौंप दी।

पीसीबी ने बयान में इसकी जानकारी दी। बाबर इस तरह सभी प्रारूपों में पाकिस्तानी टीम के कप्तान होंगे। छब्बीस वर्षीय आजम का पहला दौरा न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का होगा। 

इसके मैच 26 से 30 दिसंबर तक माउंट मौंगानुई और तीन से सात जनवरी तक क्राइस्टचर्च में खेले जायेंगे। पीसीबी ने हालांकि मई में अली को 2020-21 के पूरे अंतरराष्ट्रीय सत्र के लिये टेस्ट कप्तान बनाया था।

Latest Cricket News