हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी तनवीर अहमद ने अपने देश की वनडे और टी20 टीम के मौजूदा कप्तान बाबर आजम को अहम सलाह दी थी। तनवीर ने कहा था कि बाबर को अपने खेल के साथ-साथ अपनी व्यक्तित्व में भी सुधार करने की जरुरत है, तभी सही मायनों में उनकी तुलना कोहली से की जा सकती है। इस बयान से भड़के बाबर ने तनवरी को जवाब देते हुए कहा है कि वह गोरा नहीं है जो पूरी इंग्लिश जाने।
दरअसल, इन दिनों हर कोई बाबर आजम की भारतीय कप्तान विराट कोहली से तुलना कर रहा है। इसी कड़ी में तनवीर ने कहा था ''उन्हें अपने आप में थोड़ा बदलाव करना चाहिए। उन्हें खास तौर से अपनी अंग्रेजी को ठीक करना चाहिए। यह बहुत ही जरूरी है। जब कोई कप्तान होता है तो उसे कई बार बात करनी पड़ती। इसमें टॉस के समय और मैच के बाद इसके अलावा मीडिया में भी अपनी बात रखनी पड़ती है।''
तनवीर ने साथ ही कहा था ''एक कप्तान को पूरी तरह से पाबंद और संगठित होना चाहिए ताकि बाकी खिलाड़ी उन्हें देखकर ऐसा करें। इसके साथ ही कप्तान को अपनी फिटनेस का भी पूरा ध्यान रखना चाहिए, क्योंकि अगर खुद कप्तान फिट नहीं होगा तो वह दूसरे को सलाह नहीं पाएगा।''
ये भी पढ़ें - गेंद को चमकाने के लिए लार पर बैन लगाना चाहती है क्रिकेट समिति, आईसीसी से की सिफारिश
इसका जवाब अब बाबर आजम ने दिया है। पाकिस्तान के स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट साद सादिक ने अपने ऑफिशियल टि्वटर अकाउंड पर बाबर आजम के हवाले से ट्वीट करते हुए लिखा,''मैं एक क्रिकेटर हूं। मेरा काम क्रिकेट खेलना है। मैं गोरा नहीं हूं, जो पूरी इंग्लिश जाने। हां, मैं इस पर काम कर रहा हूं। लेकिन आप इस तरह की चीजें वक्त के साथ सीखते हो। आप अचानक से यह सब नहीं सीख सकते।''
कुछ दिनों पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बाबर आजम को टी20 टीम के साथ वनडे टीम की भी कप्तानी सौंपी है। इस पर बाबर का कहना है कि उन्हें इमरान खान जैसा आक्राम कप्तान बनना है। बाबार ने कहा ''मैंने जो सीखा है मैं उसी के साथ जाना चाहूंगा। मैं एक आक्रामक कप्तान बनना चाहता हूं और इमरान खान की कप्तानी के स्टाइल को फॉलो करूंगा।"
ये भी पढ़ें - बाबर आजम का छलका दर्द, बोले - 'पिछले 10 साल से पाकिस्तान बिना फैंस खेल रहा है क्रिकेट'
विराट कोहली से अपनी तुलना पर बाबर आजम ने कहा था "दोनों अलग तरह के खिलाड़ी है और उनसे मेरी तुलना करना सही नहीं है। मुझे लगता है कि अगर आप तुलना नहीं करेंगे तो यह अच्छा होगा। मैंने कहा है कि वह अलग तरह के खिलाड़ी है, मै अलग तरह का खिलाड़ी हूं।
Latest Cricket News