पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने टी-20 विश्व कप में मोहम्मद रिजवान के साथ पारी की शुरुआत करने के अपने फैसला का बचाव किया है।
ईएसपीएन क्रिकइन्फो को दिए एक इंटरव्यू में बाबर ने रिजवान की तारीफ की और कहा कि वो और रिजवान पाकिस्तानी टॉप-ऑर्डर के सर्वश्रेष्ठ विकल्प हैं। बाबर ने कहा, "मैं बतौर ओपनर की वर्ल्ड नंबर-1 बना, तो मैं वहां कंफर्टेबल हूं। इसलिए मैं अच्छा प्रदर्शन देता हूं और मुझे ओपनिंग करने में कोई परेशानी नहीं है।"
बाबर ने कहा, "साल अभी खत्म नहीं हुआ है और रिजवान ने इस साल टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन बना लिए हैं। अब आपको और क्या चाहिए? इससे बेहतर कॉम्बिनेशन नहीं है। हम अच्छी शुरुआत देना चाहते हैं ताकि हमारे बाद जो खिलाड़ी आए उनके लिए आसानी हो।"
उन्होंने आगे कहा, "यही हम सोचते हैं और जब से हमने साथ में ओपनिंग शुरू की है, हम एक दूसरे का गेम बेहतर समझ सकते हैं।"
गौरतलब है कि बाबर आजम को विश्वास है कि आगामी टी-20 विश्व कप में उनकी टीम बहुत अच्छा करेगी। आसीसी टी-20 विश्व कप 17 अक्टूबर से यूएई और ओमान में खेला जाएगा। पाकिस्तान ग्रुप बी में है जिसमें भारत, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान भी हैं।
T20 World Cup: यूएई में हमारा रिकॉर्ड शानदार है, वहां हम नंबर-1 बने थे- बाबर आजम
बीते कुछ सालों से पाकिस्तानी टीम टी-20 प्रारूप में काफी अच्छा प्रदर्शन करती आ रही है। पाकिस्तान के लिए इस इवेंट में सबसे बड़ा फायदा ये ही है कि ये टूर्नामेंट यूएई में हो रहा है। वहां के मैदानों और पिचों से वे बखूबी रूबरू हैं। मेन इन ग्रीन वहां 2009 से खेल रहे हैं और उन्होंने यूएई में कई द्विपक्षीय सीरीज की मेजबानी की है। इतना ही नहीं, हाल ही में उन्होंने पीएसएल भी वहां खेला था।
Latest Cricket News