A
Hindi News खेल क्रिकेट इंग्लैंड क्रिकेट में भूचाल लाने वाले अजीम रफीक पर लगा 6 साल पहले एक लड़की को ‘अश्लील’ मैसेज भेजने का आरोप

इंग्लैंड क्रिकेट में भूचाल लाने वाले अजीम रफीक पर लगा 6 साल पहले एक लड़की को ‘अश्लील’ मैसेज भेजने का आरोप

रिपोर्ट के अनुसार, उसने आरोप लगाया कि क्रिकेटर ने मैनचेस्टर से दुबई की उड़ान में मिलने के तीन महीने बाद दिसंबर 2015 में उसे अनुचित व्हाट्सएप संदेश भेजे।

azeem rafiq, azeem rafiq messages, azeem rafiq girl messages, azeem rafiq message girl, azeem rafiq - India TV Hindi Image Source : AP azeem rafiq

Highlights

  • नस्लवाद के आरोपों से इंग्लैंड क्रिकेट में चर्चा का केंद्र बने हैं अजीम रफीक
  • अजीम रफीक पर एक लड़की ने छह साल पहले ‘अश्लील’ मैसेज भेजने का आरोप लगाया है
  • रफीक का दावा, यॉर्कशर के लिए खेलते हुए उन पर साथी क्रिकेटरों ने की थी नस्लवादी टिप्पणी

नस्लवाद के आरोपों से इंग्लैंड क्रिकेट में चर्चा का केंद्र बनने वाले यॉर्कशर के पूर्व स्पिनर अजीम रफीक पर छह साल पहले एक किशोर लड़की को ‘अश्लील’ संदेश भेजने का आरोप लगाया गया है। यॉर्कशर पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार गायत्री अजीत जब 16 साल की थी तब वह रफीक से मिली थी। उसने हालांकि बताया कि ‘ थोड़ी बड़ी’ दिखने के लिए उसने रफीक को अपनी उम्र 17 साल बतायी थी। 

रिपोर्ट के अनुसार, उसने आरोप लगाया कि क्रिकेटर ने मैनचेस्टर से दुबई की उड़ान में मिलने के तीन महीने बाद दिसंबर 2015 में उसे अनुचित व्हाट्सएप संदेश भेजे। 

यह भी पढ़ें- क्रिकेट फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, भारत में होगा IPL 2022 का आयोजन

इसके अलावा, उसने दुबई में रात के खाने के लिए रफीक के निमंत्रण को भी ठुकरा दिया। गायत्री ने रफीक के मोबाईल नंबर से दिसंबर 2015 में भेजे गये संदेश का स्क्रीनशॉट अखबार को दिये, जिसमें अभ्रद भाषा का इस्तेमाल था। 

गायत्री ने कहा, ‘‘ मैं उन संदेशों की क्रूरता से हैरान थी। वे काफी अश्लील थे।’’ 

यह भी पढ़ें- धोनी का बड़ा खुलासा, बताया किस शहर में खेलेंगे अपना आखिरी मैच

रफीक के प्रवक्ता ने इस बारे में पूछे जाने पर अखबार से कहा, ‘‘यह मामला हमारे सामने शुक्रवार की देर शाम आया है। हमें इस पर गौर करने की जरूरत है, इसलिए अभी टिप्पणी नहीं कर सकते।’’ 

Latest Cricket News