A
Hindi News खेल क्रिकेट IND v ENG : अक्षर पटेल हुए फिट, दूसरे टेस्ट में चयन के लिए होंगे उपलब्ध

IND v ENG : अक्षर पटेल हुए फिट, दूसरे टेस्ट में चयन के लिए होंगे उपलब्ध

भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल पूरी तरह से फिट हो गए हैं और इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट में चयन के लिए उपलब्ध होंगे। 

<p>IND v ENG : अक्षर पटेल हुए...- India TV Hindi Image Source : TWITTER/@BCCI IND v ENG : अक्षर पटेल हुए फिट, दूसरे टेस्ट में चयन के लिए होंगे उपलब्ध

भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल पूरी तरह से फिट हो गए हैं और इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट में चयन के लिए उपलब्ध होंगे।  भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच शनिवार 13 फरवरी से खेला जाएगा।

अक्षर पटेल चोट के चलते चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट में नहीं खेल पाए थे। वहीं, दूसरी तरफ ऑल इंडिया सीनियर सिलेक्शन कमेटी ने शाहबाज़ नदीम और राहुल चाहर को मुख्य टीम से बाहर करते हुए दोनों खिलाड़ियों को स्टैंडबाय खिलाड़ियों के समूह में वापस भेज दिया है।

भारतीय टेस्ट टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), रिद्धिमान साहा (विकेट कीपर) ), आर अश्विन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर।

स्टैंडबाई खिलाड़ी: के एस भारत, अभिमन्यु ईश्वरन, शाहबाज़ नदीम, राहुल चाहर, प्रियांक पांचाल

नेट गेंदबाज: अंकित राजपूत, आवेश खान, संदीप वारियर, कृष्णप्पा गौतम, सौरभ कुमार

Latest Cricket News