A
Hindi News खेल क्रिकेट टीम इंडिया में शामिल हुआ ऑटो ड्राइवर का बेटा, जाने कौन है ये

टीम इंडिया में शामिल हुआ ऑटो ड्राइवर का बेटा, जाने कौन है ये

न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ टी-20 सिरीज़ के लिए जो टीम इंडिया चुनी गई है उसमें एक ऐसा खिलाड़ी है जिसकी कहानी किसी फ़िल्मी कहानी से कम नही है.

Mohammad Siraj- India TV Hindi Mohammad Siraj

भारतीय क्रिकेट का स्तर आज वही है जो एक ज़माने में वेस्ट इंडीज़ या ऑस्ट्रेलिया का हुआ करता था यानी टीम में जगह बनना बेहद मुश्किल होता है. घरेलू क्रिकेट में ही इतना कॉंपीटीशन है कि राष्ट्रीय टीम में स्थान पाने के लिए क्रिकेटर्स में गला काट स्पर्धा होती है. ऐसे में टीम में जगह बनाने के लिए आपको कुछ ख़ास होना पड़ता है लेकिन न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ टी-20 सिरीज़ के लिए जो टीम इंडिया चुनी गई है उसमें एक ऐसा खिलाड़ी है जिसकी कहानी किसी फ़िल्मी कहानी से कम नही है. टीम में विराट कोहली, केएल राहुल, शिखर धवन, रोहित शर्मा और मनीष पांडे जैसे खिलाड़ियों का चयन किया गया है लेकिन इस टीम में दो नए चेहरे भी हैं- मोहम्मद सिराज और बैट्समैन श्रेयस अय्यर.

ये हैं मोहम्मद सिराज

मोहम्मद सिराज का जन्म हैदराबाद में हुआ था. वह उस वक़्त चर्चा में आए जब उन्हें इस साल IPL 2017 में सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम में चुना गया. उनका डेब्यू बेहद सफल रहा और उन्होंने अपने पहले ही सीज़न में 6 मैचों में 10 विकेट लिए. सिराज बहुत फ़ास्च बॉलिंग करते हैं. हैरानी की बात ये है कि 23 साल की मोहम्मद सिराज कभी भी कोचिंग अकादमी नहीं गए क्योंकि उनकी आर्थिक स्थिति ऐसी थी ही नहीं कि वो क्रिकेट की कोचिंग ले सकें. मोहम्मद सिराज के पिता एक ऑटो ड्राइवर हैं लेकिन उन्होंने इसका असर कभी भी खुद पर नहीं पड़ने दिया और जमकर मेहनत की।

सिराज को इस मुक़ाम तक पहुंचाने में उनके पिता ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने पेट काटकर अपने बेटे के लिए क्रिकेट की एक महंगी किट का इंतज़ाम किया।
सिराज ने गरीबी को काफी करीब से देखा और शायद इसीलिए हर चीज की अहमियत समझते भी हैं। कई बच्चों को वो आज भी क्रिकेट की फ्री कोचिंग देते हैं।

साल 2015 में मोहम्मद सिराज ने रणजी ट्रॉफी में पदार्पण किया था. वह 9 मैचों में 41 विकेट लेकर सुर्खियों में आए. अपनी परफॉर्मेंस के बूते मोहम्मद सिराज जल्द ही लोगों की नज़रों में आ गए और फिर सिलेक्टर्स ने भी उन्हें इरानी कप में शामिल किया गया। अब मोहम्मद सिराज के टीम इंडिया में सिलेक्ट किया गया है. उम्मीद लगाई जा रही है कि टी20 में भी मोहम्मद सिराज अपना जबरदस्त परफॉर्मेंस देंगे।

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टी20 की टीम

रोहित शर्मा, विराट कोहली, शिखर धवन, केएल राहुल, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आशीष नेहरा।

बता दें कि टेस्ट सीरीज 16 नवंबर से शुरू होगी। जहां पहला टेस्ट 16 से 20 नवंबर के बीच कोलकाता में खेला जाएगा, तो वहीं दूसरा टेस्ट 24 से 48 नवंबर के बीच नागपुर में खेला जाएगा। जबकि तीसरा टेस्ट मैच 2 से 6 दिसंबर के बीच दिल्ली में होगा।

Latest Cricket News