A
Hindi News खेल क्रिकेट वर्ल्ड कप से पहले आस्ट्रेलियाई टीम ने किया तुर्की का दौरा, ये है वजह

वर्ल्ड कप से पहले आस्ट्रेलियाई टीम ने किया तुर्की का दौरा, ये है वजह

वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड रवाना होने से पहले आस्ट्रेलियाई टीम ने चार दिन तुर्की में बिताए और गलीपोली प्रायद्वीप का दौरा किया।

<p><span style="color: #626262; background-color:...- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम

लंदन| मौजूदा विजेता आस्ट्रेलिया की विश्व कप की तैयारियां जोरों पर हैं। इसी बीच, आस्ट्रेलिया ने चार दिन तुर्की में बिताए और गलीपोली प्रायद्वीप का दौरा किया। आस्ट्रेलियाई टीम शुक्रवार को इंग्लैंड पहुंची है लेकिन उसने गलीपोली प्रायद्वीप में कुछ समय बिताया, जो पूर्वी थ्रेस के दक्षिणी भाग में स्थित, तुर्की का यूरोपियन हिस्सा।

यह प्रायद्वीप आस्ट्रेलिया के इतिहास में एक अहम स्थान रखता है क्योंकि यही वह जगह है जहां आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने प्रथम विश्व युद्ध के समय लड़ाई में 11,000 सैनिकों को खोया था। 

टीम के उप-कप्तान पैट कमिंस ने इसे 'विशेष पल' बताया। कमिंस ने कहा, "हम जब यहां से जाने वाले थे, उससे पहले हमने पुष्पांजलि दी और गीत गाया। साथ ही एक मिनट का मौन भी रखा।" उन्होंने कहा, "यह एक विशेष पल था। मैं इसे अपनी जिंदगी भर याद रखूंगा। इस तरह की जगह पर एक साथ समय बिताने पर आप अपने बारे में काफी कुछ सीखते हैं।"

विश्व कप को लेकर कमिंस ने कहा, "अब यह काफी करीब है। मैं इसके लिए इंतजार नहीं कर सकता। हम वहां जाने, अभ्यास करने, कुछ अभ्यास मैच खेलने के लिए उत्साहित हैं। यह बस अब कुछ ही सप्ताह की बात है। हम पूरी तरह से तैयार हैं।" विश्व कप की शुरुआत 30 मई से हो रही है और आस्ट्रेलिया का पहला मुकाबला 1 जून अफगानिस्तान के साथ होना है।

Latest Cricket News