लंदन। ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर एडम जंपा को वेस्टइंडीज के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में विश्व कप मुकाबले में ‘भद्दे शब्दों’ के इस्तेमाल करने पर आईसीसी ने फटकार लगायी है। आईसीसी ने जारी बयान में कहा गया,‘‘ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज एडम जंपा को ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेले गये विश्व कप मुकाबले के दौरान आईसीसी की आचार संहिता के लेवल एक का उल्लंघन करने पर फटकार लगयी गयी है।’’
जंपा को खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.3 का उल्लंघन का दोषी पाया गया है। यह अनुच्छेद अंतरराष्ट्रीय मैच में अश्लील शब्दों के इस्तेमाल करने से संबंधित है।
यह घटना वेस्टइंडीज की पारी की 29वें ओवर में घटी जब जंपा ने भद्दी भाषा का इस्तेमाल किया और अंपायर ने उसे सुन लिया। जंपा ने अपनी गलती मान ली और मैच रेफरी जेफ क्रो फैसले को स्वीकार कर लिया। इसके बाद मामले की औपचारिक सुनवायी की जरूरत नहीं पड़ी।
Latest Cricket News