A
Hindi News खेल क्रिकेट इस खिलाड़ी ने दीवार पर मारा पंच, नतीजन पाक के खिलाफ टेस्ट मैच से हो सकते है बाहर

इस खिलाड़ी ने दीवार पर मारा पंच, नतीजन पाक के खिलाफ टेस्ट मैच से हो सकते है बाहर

अपनी चोट की जानकारी देते हुए मार्श ने पत्रकारों से कहा, ‘‘मेरी बीच की उंगली पर चोट लगी है, कलाई के ठीक नीचे फ्रैक्चर हुआ है।’’ 

Mitchell Marsh- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGE Mitchell Marsh

सिडनी। इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज में जगह बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिशेल मार्श को ड्रेसिंग रूम की दीवार पर पंच मारने के चक्कर से आगामी पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर बिठाया जा सकता है। जिसके पीछे का कारण उनके दाएं हाथ की चोट बताय अज रहा है. 

हालांकि उनकी इस हरकत को आस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने ‘बेवकूफाना’ करार दिया। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मार्श ने तस्मानिया के खिलाफ शैफील्ड शील्ड मैच में 53 रन पर आउट होने के बाद ड्रेसिंग रूम में दीवार पर अपना गुस्सा निकाला। इससे उनके हाथ पर चोट लग गई। स्कैन से पता चला है कि हाथ में फ्रैक्चर हो गया है। 

अपनी चोट की जानकारी देते हुए मार्श ने पत्रकारों से कहा, ‘‘मेरी बीच की उंगली पर चोट लगी है, कलाई के ठीक नीचे फ्रैक्चर हुआ है।’’ 

मार्श ने इसके बाद अपनी हरकत के लिये माफी मांगी और कहा कि उन्हें 6 सप्ताह तक खेल से बाहर रहना पड़ सकता है। इसका मतलब है कि वह पाकिस्तान के खिलाफ 21 नवंबर से ब्रिस्बेन में शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे। 

क्या उन्होंने इस संबंध में लैंगर से बात की? इस सवाल पर मार्श ने कहा, ‘‘उन्होंने मुझे कहा कि तुम असल में बेवकूफ हो।’’ 

मार्श ने कहा, ‘‘यह मेरे लिये अच्छा सबक है। उम्मीद है इससे दूसरे लोग भी सबक लेंगे। आखिर में यह क्रिकेट का खेल है। कुछ अवसरों पर आप चूक जाते हो तो कभी आउट हो जाते हो। इसके लिये आप दीवार पर गुस्सा नहीं उतार सकते। ’’

Latest Cricket News