A
Hindi News खेल क्रिकेट पैट कमिंस को मिला कप्तानी करने का सुझाव तो उन्होंने दिया ये जवाब

पैट कमिंस को मिला कप्तानी करने का सुझाव तो उन्होंने दिया ये जवाब

अब तक खेले गये तीन टेस्ट मैचों में वह 14 विकेट के साथ ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल गेंदबाज है। लोअर ऑर्डर पर खेलते हुए उन्होंने बल्लेबाजी में भी अहम योगदान दिया है। 

<p>पैट कमिंस</p>- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES पैट कमिंस

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने मंगलवार को कहा कि उन्हें टीम की कप्तानी करने जैसा सुझाव देना बहुत फनी है। उन्होंने टिम पेन का लंबे समय तक कप्तानी करने के लिए समर्थन किया। मेलबर्न में खेले गये बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में उन्होंने 63 रन बनाये और टीम के बेस्ट स्कोरर रहे। उन्होंने मैच में नौ विकेट भी लिये थे। 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वेबसाइट से उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि इस समय ऐसी बातें करना बहुत हास्यास्पद है। हमारे पास पेन (टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन) है जो इस समय शानदार काम कर रहे है और मुझे लगता है उन्हें ऐसा लंबे समय तक करना है।’’ 

मेलबर्न में हार के बाद चार मैचों की सीरीज में 1-2 से पिछड़ने के बाद शेन वार्न जैसे दिग्गज ने कमिंस की तारीफ करते हुए उन्हें भविष्य का कप्तान बताया था। कमिंस ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि गेंदबाजी और जिस क्रम पर भी बल्लेबाजी करूं मै काफी व्यस्त हूं। इसलिए मुझे नहीं लगता कि इस समय में कप्तानी के लिए उपयुक्त हूं।’’ 

अब तक खेले गये तीन टेस्ट मैचों में वह 14 विकेट के साथ ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल गेंदबाज है। लोअर ऑर्डर पर खेलते हुए उन्होंने बल्लेबाजी में भी अहम योगदान दिया है। 

Latest Cricket News