A
Hindi News खेल क्रिकेट IPL को Yes बोलने वाले डेविड वॉर्नर ने 'द हंड्रेड' टूर्नामेंट को कहा NO, कोरोना नहीं है असली वजह

IPL को Yes बोलने वाले डेविड वॉर्नर ने 'द हंड्रेड' टूर्नामेंट को कहा NO, कोरोना नहीं है असली वजह

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने इंग्लैंड के नए टूर्नामेंट द हंड्रेड से नाम वापस ले लिया है।

<p>IPL को Yes बोलने वाले...- India TV Hindi Image Source : TWITTER/SRH IPL को Yes बोलने वाले डेविड वॉर्नर ने 'द हंड्रेड' टूर्नामेंट को कहा NO, कोराना नहीं है असली वजह 

सिडनी| ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने इंग्लैंड के नए टूर्नामेंट द हंड्रेड से नाम वापस ले लिया है। वार्नर का टूर्नामेंट से नाम वापस लेने का कारण कोरोनावायरस नहीं है बल्कि वह अपने आप को ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे के बीच होने वाली वनडे सीरीज के लिए तैयार रखना चाहते हैं।

वार्नर को द हंड्रेड में साउदर्न ब्रेव ने अपनी टीम में शामिल किया था। यह नए तरह का टूर्नामेंट अक्टूबर में खेला जाना है। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक 33 साल के वार्नर ने टूर्नामेंट न खेलने का फैसला किया है और वह ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं।

वार्नर के मैनेजर ने द एज को बताया, "अगर आईपीएल होता है तो वार्नर की तैयारी जारी रहेगी। अगर चीजें बदलती हैं तो, जो एक घंटे में भी बदल सकती हैं, तो जबाव होगा कि आप अपना फैसला बदलें। यह किसी के लिए अलग बात नहीं है।"

Latest Cricket News