A
Hindi News खेल क्रिकेट बांग्लादेश के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डे-नाईट टेस्ट मैच चाहते हैं शेन वार्न

बांग्लादेश के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डे-नाईट टेस्ट मैच चाहते हैं शेन वार्न

वार्न ने इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरभ गांगुली को ट्वीट कर बधाई भी दी।

Shane Warne- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGE Shane Warne

नई दिल्ली। दिग्गज लेग स्पिनर शेन वार्न की चाहत है कि भारत अगले साल आस्ट्रेलियाई दौर पर एडिलेड में दिन-रात प्रारूप का टेस्ट मैच खेलें। भारत इस समय कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला दिन-रात टेस्ट मैच खेल रहा है। यह गुलाबी गेंद से बांग्लादेश का भी पहला टेस्ट मैच है।

वार्न ने इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरभ गांगुली को ट्वीट कर बधाई भी दी।

पूर्व आस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर ने लिखा, "आपको (सौरभ गांगुली) और विराट कोहली को दिन-रात प्रारूप का टेस्ट मैच खेलने के लिए राजी होने पर बधाई। मुझे उम्मीद है कि अगले साल भारत के आस्ट्रेलिया दौर पर भी ऐडिलेड में दिन-रात का टेस्ट मैच खेला जाएगा। यह शानदार होगा।"

वार्न को इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का भी समर्थन मिला है। वॉन भी चाहते हैं कि भारत और आस्ट्रेलिया अगले साल गुलाबी गेंद से टेस्ट मैच खेलें।

उन्होंने ट्वीट किया, "शानदार सौरभ.. मैं अगले साल आस्ट्रेलिया दौर पर भी यह देखना पसंद करूंगा।"

Latest Cricket News