कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया में सभी खेलों को एक-एक करके स्थगित कर दिया गया है। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस खुद को भाग्यशाली मानते हैं कि उनका खेल क्रिकेट संपर्क वाला खेल नहीं है।
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने इस महामारी के मद्देनजर शुक्रवार को तीन मैचों की सीरीज का पहला वन-डे खाली स्टेडियम में खेला। जिसके बाद आगे की सीरीज को कोरोना के चलते रद्द कर दिया गया।
कमिन्स ने क्रिकेट।एयू।काम से कहा, ‘‘हम भाग्यशाली हैं कि क्रिकेट संपर्क वाला खेल नहीं है। आप किसी के करीब आने से बच सकते हो। ’’ ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे में न्यूजीलैंड को 71 रन से हराया लेकिन उसके बाद बाकी बचे दोनों वनडे स्थगित कर दिये गये।
बता दें कि न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच खाली स्टेडियम में खेला गया था। मगर इसके बाद वायरस के बढ़ने के खतरे को मद्देनजर रखते हुए सीरीज को रद्द कर दिया गया है। जबकि दोनों देशों के बीच टी20 सीरीज को भी स्थगित कर दिया गया है। इस महामारी के कारण अब तक 5000 लोगों की मौत हो चुकी है।
Latest Cricket News