A
Hindi News खेल क्रिकेट ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन ने कराई कंधे की सर्जरी

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन ने कराई कंधे की सर्जरी

इसी चोट के कारण 23 साल के रिचर्डसन को विश्व कप और एशेज सीरीज से हाथ धोना पड़ा था।

jhye richardson, australia, cricket news, cricket, sports news- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES jhye richardson

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन के कंधे की एक और सर्जरी हुई है। उनका कंधा पिछले साल चोटिल हो गया था। डॉक्टरों का मानना है कि इस समय कोविड-19 के कारण किसी तरह की क्रिकेट नहीं हो रही है तो गेंदबाज को रिकवरी में मदद मिलेगी। क्रिकेट डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, रिचर्डसन का पिछले महीने दाहिने कंधे का ऑपरेशन हुआ था। उनको इसी कंधे में एक साल पहले पाकिस्तान के खिलाफ मैच में चोट लगी थी जिसके कारण वह छह महीने के लिए बाहर हो गए थे।

इसी चोट के कारण 23 साल के इस खिलाड़ी को विश्व कप और एशेज सीरीज से हाथ धोना पड़ा था।

यह भी पढ़ें- टेस्ट के साथ वेस्टइंडीज के लिए वनडे और टी-20 में भी खेलना चाहते हैं जेसन होल्डर

सीए के स्पोटर्स साइंस के मुखिया एल्केस काउटोरिस ने न्यूज कोर्प ने कहा, "जब आपका कंधी हड्डी जगह से हटती है तो लिगामेंट ढीले हो जाते हैं और फिर सर्जरी चीजों को हल्का कर देती है। कई अन्य खिलाड़ियों के साथ पहले ऐसा हो चुका है। हमें उम्मीद है कि हम समस्या को खत्म कर देंगे।"

उन्होंने कहा, "यह लंबी सर्जरी थी लेकिन इससे उन्हें मौका मिलेगा क्योंकि इस सितंबर तक क्रिकेट नहीं होनी है।"

Latest Cricket News