ऑस्ट्रेलियाई कोच लैंगर ने दिया संकेत, पहले टेस्ट मैच से भी बाहर हो सकते हैं वॉर्नर
भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में फील्डिंग के दौरान वॉर्नर को ग्रोइन इंजरी हो गयी थी। जिसके बाद उन्हें मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा था।
ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच जस्टिन लैंगर का मानना है कि भारत के खिलाफ तीसरे वनडे और टी20 सीरीज से बाहर होने वाले डेविड वॉर्नर अब पहले टेस्ट मैच से भी बाहर हो सकते हैं। 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट डे नाईट होगा जो कि 17 दिसंबर से एडिलेड में खेला जायेगा।
गौरतलब है कि भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में फील्डिंग के दौरान वॉर्नर को ग्रोइन इंजरी हो गयी थी। जिसके बाद उन्हें मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा और बाद में अपडेट आई कि उनकी समस्या गंभीर है और वो आगे के मैचों में नहीं खेल पायेंगे।
इस तरह वॉर्नर की इंजरी के बारे में हेड कोच जस्टिन लैंगर ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वेबसाइट में कहा, "उनकी इंजरी ऐसा लगता है जैसे कि किसी बंदूक से उन्हें मारा गया हो। उनके ग्रोईन में चोट आयी है और सही बता रहा हूँ कि ये चोट बहुत दर्दनाक होती है।"
IND vs AUS : दूसरे वनडे से पहले स्मिथ को आ रहे थे चक्कर बावजूद इसके जड़ा धमाकेदार शतक
लैंगर ने आगे कहा, "हम अभी कैनबरा आए हैं। इसलिए हम उनसे अगले 5 से 6 दिनों के लिए नहीं मिल पाएंगे। अगली मुलाकात सिडनी वापस जाने पर ही होगी।"
वहीं लैंगर ने वॉर्नर के पहले टेस्ट मैच में खेने पर संदेह जताते हुए कहा, "मैं अभी नहीं कह सकता कि वो पहले टेस्ट मैच के लिए तैयार होगा। लेकिन वो एक शानदार प्रोफेशनल खिलाड़ी है और पहले टेस्ट मैच में मैदान पर उतरने के लिए भरसक प्रयास करेगा। ऐसे में देखते हैं कि क्या होता है।"
डेविड वार्नर की गैरमौजूदगी में ओपनिंग करने को तैयार हैं मार्नस लाबुशैन
बता दें कि वॉर्नर को 16 दिन में अपनी फिटनेस भारत के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने के लिए साबित करनी होगी। लेकिन मेडिकल एक्सपर्ट का मानना है कि ऐसी चोटों से रिकवर होने में चार सप्ताह का समय भी लग जाता है। जिसका मतलब है कि वॉर्नर अब शायद दूसरे टेस्ट मैच के बाद टीम से जुड़ पाएंगे। हलांकि टी20 टीम में उनकी जगह डार्सी शॉट को शामिल किया गया है।
टी20 मैच में पाकिस्तान के अफरीदी और आमिर से बीच मैदान में भिड़ गया ये अफगानी खिलाड़ी, देखें Video