A
Hindi News खेल क्रिकेट स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर के बिना भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों में बड़ा स्कोर बनाने का दम: शेन वॉटसन

स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर के बिना भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों में बड़ा स्कोर बनाने का दम: शेन वॉटसन

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 6 दिसंबर से खेला जाएगा। भारतीय टीम को सीरीज जीतने का दावेदार बताया जा रहा है।

Steve Smith, David Warner- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Steve Smith, David Warner

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी शेन वॉटसन का मानना है कि भले ही टीम में स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर ना हों लेकिन इसके बावजूद टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने का दम रखती है। इंडिया टुडे से बातचीत में वॉटसन ने कहा, 'इसमें कोई दो राय नहीं है कि स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर की जगह भर पाना किसी के लिए भी आसान नहीं होगा लेकिन इसमें में भी कोई दो राय नहीं है कि हमारे पास अभी भी बेहतरीन खिलाड़ी हैं जो बड़ा स्कोर बना सकते हैं।'

वॉटसन ने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और टीम इंडिया की बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए आगे कहा, 'विराट कोहली इस सीरीज में बहुत बड़ा अंतर पैदा कर सकते हैं। इसके अलावा टीम में कई और भी अच्छे खिलाड़ी हैं। ऐसे में मेरा मानना है कि ये टेस्ट सीरीज बेहद रोमांचक होने वाली है।'

हालांकि वॉटसन ने ये भी माना कि इस बार भारत के पास ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने का बेहद सुनहरा मौका है। वॉटसन ने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया को घरेलू मैदान पर खेलने का फायदा मिलेगा। कंगारू टीम अपने घर पर ज्यादा सीरीज नहीं हारी है। लेकिन मेरा मानना है कि इस बार भारत के पास सीरीज जीतने का सुनहरा मौका है।'

जसप्रीत बुमराह की तारीफ करते हुए वॉटसन ने कहा, 'जसप्रीत बुमराह के पास विविधता है। वो अलग-अलग तरह की गेंदें फेंकते हैं। वो एंगल में लगातार बदलाव कर अपनी तेजी से बल्लेबाजों को चकमा देते हैं। ऐसे में वो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की परीक्षा लेते नजर आ सकते हैं। इसके अलावा भारत के पास अच्छा गेंदबाजी आक्रमण है। मेरा मानना है कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा होने वाली है।'

आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 6 दिसंबर से होने जा रहा है। दोनों देशों के बीच पहला टेस्ट मैच एडिलेड के मैदान पर खेला जाएगा।

Latest Cricket News