बॉक्सिंग डे टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया से मिली 247 रनों की करारी हार के बाद न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन ने स्वीकार किया कि ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हराने के लिए श्रेष्ठ प्रदर्शन की जरूरत थी, जो उनकी टीम करने में नाकाम रही। ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 के साथ सीरीज अपने नाम कर ली है। तीन मैचों की सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला तीन जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा।
विलियमसन ने मैच के बाद कहा, "विकेट अच्छी थी। हमारे लिए अपना श्रेष्ठ देने की जरूरत थी लेकिन हम नाकाम रहे। दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शानदार खेल दिखाया। खासतौर पर उसके पेसरों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस टीम के पास शानदार अटैक है और उसके गेंदबाजों मे एकुरेसी भी है। मेजबान टीम खेल के हर विभाग में हमसे बेहतर रही।"
विलियमसन ने कहा, "यहां आना और जीतना हमेशा से कठिन रहा है। हमारा सामना एक कठिन टीम से हो रहा है और हम अपनी लय में नहीं हैं। हमें इस मैच से काफी कुछ सीखने को मिला है और उम्मीद है कि हम इस सीख को अपने खेल में परिवर्तित कर सुधार करेंगे।"
ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 296 रनों से जीत हासिल की थी।
Latest Cricket News