A
Hindi News खेल क्रिकेट Aus vs Pak: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक से चूके बाबर आजम तो दर्ज हुआ उनके नाम ये शर्मनाक रिकॉर्ड

Aus vs Pak: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक से चूके बाबर आजम तो दर्ज हुआ उनके नाम ये शर्मनाक रिकॉर्ड

मैच के तीसरे दिन बाबर 97 रन बनाकर चलते बने। इस तरह एक साल में बाबर तीसरी बार नर्वस 90 का शिकार बने। 

Babar Azam- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGE Babar Azam

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे सीरीज के दूसरे व डे-नाईट टेस्ट मैच में पाकिस्तान के दमदार बल्लेबाज बाबर आजम शतक जड़ने से चूक गए। ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी में पहाड़ जैसे 589 रनों का पीछा करते हुए बाबर ने 97 रन की शानदार पारी खेली मगर वो शतक से सिर्फ तीन कदम दूर रह गए। ऐसे में जैसे ही बाबर नर्वस 90 का शिकार हुए उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया।  

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के आगे पाकिस्तान की बल्लेबाजी संघर्ष करती नजर आ रही थी। मगर दूसरी तरफ बाबर आजम ने एक छोर संभाले रखा था। हालांकि वो भी पाकिस्तान को संकट से नहीं निकाल पाए और मैच के तीसरे दिन 97 रन बनाकर चलते बने। इस तरह एक साल में बाबर तीसरी बार नर्वस 90 का शिकार बने। 

इस तरह बाबर एक ही साल में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक के करीब आकर सबसे ज्यादा बार आउट होने वाले पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ वह टी20 में 90 रन बनाकर आउट हुए थे जबकि वनडे में बांग्लादेश के साथ खेलते हुए वह 96 रन पर आउट हो गए थे। अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में वह 97 रन पर अपना विकेट गंवा बैठे। इस तरह हम कह सकते हैं कि उन्हें नर्वस 90 के चक्रव्यूह ने घेर रखा है। जिसमें वो कई बार फंसते नजर आ रहे हैं। 

हालांकि क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा बार नर्वस 90 का शिकार क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर हुए हैं। अपने 24 साल के करियर में सचिन 27 बार नर्वस 90 का शिकार हुए हैं। जिसमें से तीन बार तो वो 99 के स्कोर पर आउट हुए थे। 

Latest Cricket News