ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी ग्राउंड में न्यूजीलैंड की टीम टेस्ट सीरीज का तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच खेल रही है। जिसमें कीवी टीम के मध्यक्रम के सबसे मजबूत बल्लेबाज माने जाने वाले रॉस टेलर हलांकि बल्ले से कोई ख़ास कमाल नहीं दिखा पाए और दोनों पारियों में 22-22 रन बनाकर चलते बने। इस तरह तीसरे टेस्ट मैच में सिर्फ 44 रन बनाने के बावजूद रॉस टेलर ने एक ख़ास रिकॉर्ड अपने नाम किया और वो ऐसा करने वाले न्यूजीलैंड के एकलौते बल्लेबाज बन गए हैं।
जी हाँ, रॉस टेलर अब न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इस मुकाबले के बाद उनके टेस्ट में 7174 रन हो गए हैं। जबकि ये उनका 99वां टेस्ट मैच था।
इस तरह अपने देश न्यूजीलैंड के लिए क्रिकेट के असली फोर्मेट टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में उन्होने स्टीफन फ्लेमिंग को पछाड़ दिया हैं। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान फ्लेमिंग ने अपने करियर में खेले गए 111 टेस्ट मैचों में 7172 रन बनाए थे।
इतना ही नहीं टेस्ट क्रिकेट के अलावा वनडे क्रिकेट में भी रॉस टेलर न्यूजीलैंड के सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर हैं। वो अब तक 8376 रन बना चुके हैं।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली जा रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड पहले ही 2 मैच हारकर सीरीज गंवा चुकी है। इसके बाद भी तीसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड का हारना लगभग तय माना जा रहा है।
Latest Cricket News