ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड न्यूजीलैंड के खिलाफ पर्थ में जारी पिंक बॉल टेस्ट से हेमस्ट्रिंग इंजरी के चलते बाहर हो गए हैं। हेजलवुड ने मैच के दूसरे दिन मात्र 8 ही गेंदें डाली थी जिसके बाद वो चोटिल हो गए। ये चोट कितनी गंभीर है अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैच की सीरीज का यह पहला मैच खेला जा रहे हैं। ऐसे में हेजलवुड का चोटिल होने ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए चिंता का विषय है।
उल्लेखनीय है, डे नाइट टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की आग उगलती गेंदबाजी के समाने न्यूजीलैंड की टीम पूरी तरह से लड़खड़ा गई है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया द्वारा पहली पारी में बनाए गए 416 रनों के जवाब में न्यूजीलैंड दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पांच विकेट खोकर सिर्फ 109 रन ही जुटा पाई है। अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर ही अबतक किवी टीम की तरफ से विकेट पर पैर जमा सके हैं। टेलर 86 गेंदों पर 66 रन बनाकर डटे हुए हैं। उनके साथ बीजे वाटलिंग हैं लेकिन आठ गेंद खेलने के बाद भी वह खाता नहीं खोल पाए हैं।
टेलर के अलावा किवी टीम का अगर कोई बल्लेबाज अभी तक दहाई के आंकड़े में पहुंच सका है तो वह हैं कप्तान केन विलियम्सन जिन्होंने 70 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 34 रनों की पारी खेली और टेलर के साथ तीसरे विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी की।
Latest Cricket News