ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच आज तीसरा टी20 मैच सिडनी के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इस मैच में अपनी टीम में मात्र एक बदलाव किया है। ऑस्ट्रेलिया ने बैहरनडॉर्फ को टीम से बाहर कर स्टार्क को टीम में शामिल किया है। बता दें, स्टार्क 2 साल बाद टी20 क्रिकेट में वापसी करने जा रहे हैं। भारत ने इस मैच के लिए कोई बदलाव नहीं किए हैं।
सिडनी में खेले जाने वाले इस मैच में भारतीय टीम के पास सीरीज बराबरी पर खत्म करने का अच्छा मौका है। बता दें, मेजबान टीम इस सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है। पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4 रनों से मात दी थी वहीं दूसरा मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था।
दूसरे मैच में भारतीय टीम ने अच्छा वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों पर लगाम कस रखी थी। बारिश से पहले भारत ने 19 ओवर में ऑस्ट्रेलिया को 132 के स्कोर पर रोक रखा था और साथ ही उनके 7 खिलाड़ी भी आउट किए थे। इस मैच के रद्द हो जाने से भारत का ऑस्ट्रेलिया में टी20 सीरीज जीतने का सपना खत्म हो गया है।
भारतीय गेंदबाजों को एक बार फिर इस मैच में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। ताकि वह इस सीरीज को बराबरी पर खत्म कर सके। अगर भारत यह मैच हार जाता है तो उन्हें मैच के साथ-साथ सीरीज भी गवानी पड़ेगी।
Latest Cricket News