इंग्लैंड के कप्तान के नाम दर्ज हुआ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड
तीसरा मैच ऑस्ट्रेलिया के लिए बेहद अहम है।
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज में इग्लैंड के कप्तान ऑयन मॉर्गेन के नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज हो गई। मॉर्गेन अब ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। मॉर्गेन ने रिकी पॉन्टिंग को पीछे छोड़कर इस कारनामे को अंजाम दिया है। मॉर्गेन के नाम खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 45 मैचों में 43.78 के औसत से 1,620* रन हो गए हैं। मॉर्गेन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 शतक, 11 अर्धशतक जड़े हैं।
मॉर्गेन से पहले ये रिकॉर्ड पॉन्टिंग के नाम था। पॉन्टिंग ने इंग्लैंड के खिलाफ 39 मैचों में 1,598 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 5 शतक, 8 अर्धशतक भी जड़े थे। मॉर्गेन तीसरे वनडे मैच में कप्तानी पारी खेलते हुए अपने अर्धशतक की तरफ बढ़ रहे हैं। उनकी कप्तानी में इंग्लैंड ने शुरुआती दो वनडे मैचों में ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया है और टीम 5 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से आगे चल रही है।
सीरीज का तीसरा मैच मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए सीरीज बचाने का आखिरी मौका है। अगर ऑस्ट्रेलिया इस मैच को हार जाता है तो वो सीरीज हार जाएगा। ऐसे में कंगारू टीम तीसरे मैच को हर हाल में जीतना चाहेगी।