इंग्लैंड ने लिया ऐशेज हार का बदला, वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को दी करारी शिकस्त
बेहद रोमांचक तीसरे वनडे में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 16 रन से हराया।
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे वनडे मैच में इंग्लैंड की टीम ने ऐशेज सीरीज की हार का बदला ले लिया और वनडे सीरीज को अपने नाम कर लिया। इंग्लैंड ने तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 16 रन से हराकर 5 मैचों में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली। इंग्लैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 303 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन ऑस्ट्रेलिया 50 ओवर में सिर्फ 286 रन ही बना सकी और मुकाबले को हार गई।
303 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कंगारू टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम का पहला विकेट डेविड वॉर्नर (8) के रूप में 24 रन पर ही गिर गया। इसके बाद स्कोर में 20 रन और जुड़े थे कि कैमरन व्हाइट (17) भी पवेलियन लौट गए। जल्दी-जल्दी दो विकेट गिर जाने से ऑस्ट्रेलिया दबाव में आ गई। लेकिन यहां से कप्तान स्टीवन स्मिथ ने ओपनल एरन फिंच के साथ मिलकर पारी को संभाला और दोनों ने टीम को संकट से उबारा। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर स्कोर को 100 के पार पहुंचा दिया।
इसी बीच पिंच ने अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया। हालांकि अर्धशतक लगाने के बाद पिंच ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं सके और (62) रन बनाकर तीसरे विकेट के रूप में आउट हुए। हालांकि तीन विकेट गिर जाने के बाद भी स्मिथ ने मिचेल मार्श के साथ मिलकर रन बनाना जारी रखा और स्कोर को 150 के पार पहुंचा दिया। दोनों बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी हुई और दोनों ने ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।
मैच में ऑस्ट्रेलिया हावी नजर आ रहा था लेकिन तभी स्मिथ (45) का विकेट गिर गया और ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लग गया। स्मिथ के आउट होने के बाद मार्श (55) भी आउट हो गए और ऑस्ट्रेलिया फिर से बैकफुट पर आ गया। हालांकि इसके बाद मार्कस स्टोयनिस और टिम पेन ने आखिरी दम तक हार नहीं मानी और दोनों ने मैच को रोमांचक बना दिया। लेकिन दोनों की कोशिश भी ऑस्ट्रेलिया को जीत नहीं दिला सकी। स्टोयनिस (56) रन बनाकर आउट हुए, तो वहीं पेन ने (31*) रन बनाए।
इससे पहले इंग्लैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 303 रनों का लक्ष्य रखा था। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड 50 ओवरों में 6 विकेट खोकर 302 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से जोस बटलर ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और पारी की आखिरी गेंद पर शानदार शतक जड़ा। बेयरस्टो ने सबसे ज्यादा (100), क्रिस वोक्स ने भी बेहतरीन अर्धशतक लगाया, वोक्स ने (53), ऑयन मॉर्गेन ने (41), जॉनी बेयरस्टो ने (39) रनों की पारी खेली। वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेडलवुड ने 2, पैट कमिंस, मार्कस स्टोयनिस, एडम जंपा, मिचेल मार्श को 1-1 विकेट मिला।