पिछले हफ़्ते बांग्लादेश के हाथों टेस्ट मैच हारने के बाद दूसरे टेस्ट में भी ऑस्ट्रेलिया के ऊपर संकट गहराने लगा था लेकिन ओपनर डेविड वार्नर और कप्तान स्टीवन स्मिथ ने नैया संभाली। बांग्लादेश की पहली पारी के 305 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया को मैच के आज दूसरे दिन पहला झटका तब लगा जब ओपनर मैट रेनशॉ सस्ते में पवैलियन में लौट गए। इसके बाद वार्नर ने कप्तान स्मिथ के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 93 रन जोड़े। आज का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट खोकर 225 रन बना लिए। वार्नर 88 और हैंड्सकॉम्ब 69 पर नाबाद हैं।
पहला विकेट गिरने के बाद वार्नर और स्मिथ की जोड़ी आराम के साथ खेल रही थी कि तभी स्पिनर तैजुल इस्लाम की बॉल पर स्मिथ बोल्ड हो गए। स्मिथ ने 58 रन बनाए। इसके बाद वार्नर ने पीटर हैंड्सकॉम्ब के साथ तीसरे विकेट के लिए 127 की अटूट साझोदारी की।
इसके पहले सोमवार को मैच के पहले दिन कप्तान मुश्फिकुर रहीम (नाबाद 62) और शब्बीर रहमान (66) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर बांग्लादेश ने पहली पारी में छह विकेट के नुकसान पर 253 रन बनाए थे। आस्ट्रेलिया की ओर से स्पिनर नेथन लॉयन ने पांच विकेट लिए थे लेकिन आज उन्होंने दो विकेट और लिए।
Latest Cricket News