A
Hindi News खेल क्रिकेट पाकिस्तान दौरे के लिए कुछ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आसानी से तैयार नहीं होंगे - टिम पेन

पाकिस्तान दौरे के लिए कुछ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आसानी से तैयार नहीं होंगे - टिम पेन

ऑस्ट्रेलिया 24 साल बाद पाकिस्तान की सरजमीं पर तीन टेस्ट, तीन वनडे और एक टी20 मुकाबला खेलेगी।

Australia tour of pakistan 24 years tim paine pakistan vs australia- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Australia tour of pakistan 24 years tim paine pakistan vs australia

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में कन्फर्म किया है कि उनकी टीम अगले साल पाकिस्तान का दौरा करेगी। ऑस्ट्रेलिया 24 साल बाद पाकिस्तान की सरजमीं पर तीन टेस्ट, तीन वनडे और एक टी20 मुकाबला खेलेगी। इस ऐलान के एक दिन बाद ही टेस्ट टीम के कप्तान टिप पेन ने बयान दिया है कि हो सकता है कि पाकिस्तान का दौरा करने के लिए सहज ना हो।

बाबर ने हसन-फखर के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने पर जताया भरोसा, कही ये बात

सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार टिम पेन ने एसईएन रेडियो पर कहा "कुछ लोग होंगे जो विशेषज्ञों की सलाह लेने में प्रसन्न होंगे और अन्य कुछ इस टूर के बारे में अधिक जानना चाहेंगे। अगर हम पूरी तरह से ईमानदार हैं, तो कुछ लोग ऐसे भी हो सकते हैं जो इस टूर पर जाने के लिए सहज नहीं है।" 

रवि शास्त्री कोचिंग के बाद करेंगे कमेंट्री बॉक्स में वापसी, खुद कही ये बात

"ऐसा पहले भी हो चुका है जब दूसरे देशों के दौरे हमेशा के लिए टल जाता है। इस दौरे पर भी कुछ ऐसे मुद्दे सामने आ सकते हैं। हम इस पर चर्चा करेंगे, लोगों को सही उत्तर मिलेंगे और सहज महसूस करेंगे, फिर हमें उम्मीद है कि सबसे अच्छा होगा। दिन के अंत में, यह प्रत्येक व्यक्ति पर निर्भर करता है।"

बता दें, टिम पेन वर्ल्ड XI टीम का भी हिस्सा थे, जिसने 2017 में पाकिस्तान में एक प्रदर्शनी श्रृंखला में भाग लिया था।

T20 World Cup: भारत-पाकिस्तान मुकाबले ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 16 करोड़ 70 लाख दर्शकों ने देखा मैच

इस दौरान टिम पेन ने बताया कि जब वह 2017 में पाकिस्तान गए थे तो उस दौरे पर उनके पास जो सुरक्षा थी, वह उनके जीवन में अब तक देखी गई किसी भी चीज के विपरीत थी। उनके पास हेलीकॉप्टर थे चार-पांच किलोमीटर की सड़कें बंद थीं, हर किलोमीटर की तरह चौकियां थीं जो असाधारण था।

उन्होंने आगे कहा "तथ्य यह है कि आप इसे देख रहे हैं और अपने आप को सोच रहे हैं कि यह आवश्यक हो सकता है, लेकिन साथ ही साथ इसकी योजना और निष्पादन को देखने के लिए, आपकी बस के ऊपर 20-30 मीटर ऊपर सचमुच कुछ हेलिकॉप्टर हैं। आपका सिर आराम कर रहा था, लेकिन साथ ही साथ परेशान भी कर रहा था।" 

Latest Cricket News