ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मेग लैनिंग को 2022 साल को लेकर काफी उम्मीदें हैं क्योंकि उस साल दो विश्व कप सहित चार बड़े टूर्नामेंट का आयोजन होना हैं। साल 2022 में वनडे वर्ल्ड कप, T20 वर्ल्ड कप, बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स और महिला एशेज खेला जाना हैं। इससे पहले महिला वर्ल्ड कप का आयोजन अगले साल फरवरी-मार्च में होना था लेकिन कोरोना के चलते इस टूर्नामेंट को 2022 तक के लिए स्थगित करना पड़ा।
ESPNcricinfo ने लैनिंग के हवाले से कहा, "इसमें कोई शक नहीं कि विश्व कप एक साल आगे जाने से हम निराश थे, लेकिन साथ ही हम इस निर्णय को समझते हैं। शायद हम स्थिति के बारे में बहुत कुछ नहीं जानते या समझते हैं लेकिन ICC ने जो किया है, वो हम समझते हैं।"
उन्होंने कहा, "अब हम सिर्फ 2022 की ओर देख रहे हैं, जो हमारे लिए एक बड़ा साल होने जा रहा है। ये कुछ ऐसा है जिसकी हम उम्मीद कर रहे हैं और हम इस सीरीज के साथ शुरुआत करेंगे और फिर 2022 की ओर बढ़ेंगे।"
ऑस्ट्रेलिया आगामी सीमित ओवरों की सीरीज में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। दोनों टीमें 3 वनडे मैच और तीन T20I मैच खेलेंगी। वनडे सीरीज प्रतिष्ठित रोज बाउल ट्रॉफी होगी जो अभी ऑस्ट्रेलिया के पास है। पिछली रोज बाउल सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 3-0 से मात दी थी।
न्यूजीलैंड के खिलाप सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का ODI और T20I स्क्वाड इस प्रकार है: मेग लैनिंग (कप्तान), राचेल हेन्स (उपकप्तान), मैटलन ब्राउन, एरिन बर्न्स, निकोला केरी, एशले गार्डनर, एलिसा हीली, जेस जोनासन, डेलिसा किमिंस, ताहलिया मैक्ग्रा, सोफी मोलिनक्स, बेथ मूनी, एलिसे पेरी, मेगन शुट्ट, मौली स्ट्रानो, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहम, बेलिंडा वकारवा।
Latest Cricket News