A
Hindi News खेल क्रिकेट विश्व कप : स्मिथ का शतक, आस्ट्रेलिया ने बनाए 7/328

विश्व कप : स्मिथ का शतक, आस्ट्रेलिया ने बनाए 7/328

सिडनी: आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने स्टीवन स्मिथ (105) के शानदार शतक औ्र एरान फिंच (81) के साथ उनकी शतकीय साझेदारी की बदौलत दूसरे सेमीफाइनल मैच में भारत के सामने 329 रनों का लक्ष्य रखा है।

विश्व कप : स्मिथ का शतक,...- India TV Hindi विश्व कप : स्मिथ का शतक, आस्ट्रेलिया ने बनाए 7/328

सिडनी: आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने स्टीवन स्मिथ (105) के शानदार शतक औ्र एरान फिंच (81) के साथ उनकी शतकीय साझेदारी की बदौलत दूसरे सेमीफाइनल मैच में भारत के सामने 329 रनों का लक्ष्य रखा है। सिडनी क्रिकेट मैदान पर गुरुवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आस्ट्रेलिया ने सात विकेट पर 328 रन बनाए। स्मिथ ने 93 गेंदों पर 11 चौके और दो छक्के लगाए। स्मिथ के अलावा उनके साथ दूसरे विकेट के लिए 182 रनों की साझेदारी करने वाले फिंच ने 116 गेंदों पर सात चौके और छक्का लगाया।

फिंच और स्मिथ के अलावा मध्यक्रम और पुछल्ले बल्लेबाजों की बदौलत आस्ट्रेलिया ने वह स्कोर हासिल किया जिस पर सवार होकर वह फाइनल में पहुंच सकता है क्योंकि विश्व कप इतिहास में अब तक कोई भी टीम नॉकआउट दौर में 300 से अधिक रनों का लक्ष्य नहीं हासिल कर सकी है।

स्मिथ और फिंच के अलावा ग्लेन मैक्सवेल ने तेजी से 23, शेन वॉटसन ने 28 और जेम्स फॉल्कर ने 21 रन बनाए। मिशेल जानसन 27 रनों पर नाबाद लौटे। मैक्सवेल ने 14 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का लगाया।

वॉटसन ने 30 गेंदों की पारी में दो चौके और एक छक्का जड़ा जबकि फॉल्कनर ने 12 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का जड़ा। कप्तान माइकल क्लार्क 10 रन ही बना सके। इसी तरह सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने 12 रन जोड़े।

आस्ट्रेलिया ने अंतिम पांच ओवरों में दो विकेट गंवाकर 57 रन बनाए। इसमें अधिकांश योगदान मिशेल जानसन का रहा जो 27 रन बनाकर नाबाद लौटे। जानसन ने मोहित शर्मा द्वारा फेंके गए अंतिम ओवर में 15 रन जुटाए।

जानसन ने 9 गेदों का सामना कर चार चौके और एक छक्का लगाया। ब्रैड हेडिन सात रनों पर नाबाद लौटे। इन दोनों ने आठवें विकेट के लिए 30 रनों की साझेदारी की।

भारत की ओर से उमेश याादव ने सबसे अधिक चार विकेट लिए। मोहित शर्मा को भी दो विकेट मिले। एक विकेट रविचंद्रन अश्विन को भी मिला।

भारत के लिए अच्छी खबर यह है कि उसने अब तक सबसे अधिक 15 बार 300 या उससे अधिक के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की है लेकिन बुरी बात यह है कि आस्ट्रेलिया अब तक पांच बार सेमीफाइनल में पहुंचा है और एक बार भी नहीं हारा है।

इस मैच को जीतने वाली टीम का सामना 29 मार्च को मेलबर्न में होने वाले फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड से होगा, जिसने सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को परास्त किया है।

 

 

Latest Cricket News