A
Hindi News खेल क्रिकेट भारत के खिलाफ जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर ने बताया सफलता का मंत्र

भारत के खिलाफ जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर ने बताया सफलता का मंत्र

वार्नर ने कहा कि भारतीय खिलाड़ी हमें चिढाने कि कोशिश करेंगे लेकिन हम उनके चक्कर में नहीं पड़ेंगे और बेहतरीन क्रिकेट खेलकर सभी को शानदार प्रदर्शन दिखायेंगे। 

David Warner- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES David Warner

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने अपनी टीम ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ जीत का एक मंत्र दिया है। वॉर्नर का मानना है कि उन्होंने पिछले भारत टूर से सीखा है कि विरोधियों का सम्मान और विनम्रता का व्यवहार करके भी मैच जीता जा सकता है। वार्नर ने कहा कि भारतीय खिलाड़ी हमें चिढाने कि कोशिश करेंगे लेकिन हम उनके चक्कर में नहीं पड़ेंगे और बेहतरीन क्रिकेट खेलकर सभी को शानदार प्रदर्शन दिखायेंगे। 

वॉर्नर ने एएफपी एजेंसी से कहा, "पिछली बार जब हमने भारत का दौरा किया था तो वो उसी तरह से हमसे मिले थे जैसे की वो हैं। हम समय के साथ काफी सीख रहे हैं। खासतौर पर मैने काफी सीखा है कि आपको जो भी जवाब देना है शांत रहकर बल्ले से देना चाहिए और मूहं से कुछ नहीं कहना चाहिए।"

वॉर्नर ने आगे कहा, "आप अपने गुस्से का प्रभाव अपने टीम के साथी खिलाडियों पर भी देखते हैं। इसलिए हमें विरोधी टीम का सम्मान करना चाहिए और उनके साथ शांत रहकर उनके सम्मान के साथ विनम्रता का व्यवहार करना चाहिए।"

वॉर्नर ने अंत में कहा, "आपको आक्रामक नहीं होना होगा और धैर्य से काम लेना होगा। इतना ही नहीं जब बच्चे आपकी नहीं सुनते तब भी आप गुस्सा नहीं हो सकते हैं। इसलिए मैं मैदान के अंदर और बाहर इस तरह से व्यवहार करना सीख रहा हूँ।"

रिकी पोंटिंग क्यों है एक बेहतरीन कोच, मार्कस स्टोइनिस ने खोला राज 

बता दें कि कप्तान कोहली 17 दिसंबर से एडीलेड में खेले जाने वाले शुरूआती टेस्ट मैच के बाद अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए भारत लौट आयेंगे। जबकि उससे पहले भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 - 3 मैचों की वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है। जिसका पहला वनडे मैच 27 नवंबर को खेला जाएगा। जबकि उसके बाद 4 मैचों की लम्बी टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। 

Latest Cricket News