A
Hindi News खेल क्रिकेट Ind vs Aus ODI series 2017: एक तरफ़ा अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया ने धोया बोर्ड एकादश को

Ind vs Aus ODI series 2017: एक तरफ़ा अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया ने धोया बोर्ड एकादश को

भारत के साथ वनडे सिरीज़ शुरु होने के पहले अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया ने आज यहां बोर्ड एकादश को एक तरफ़ा मुक़ाबले में 103 रन से से हरा दिया।

Warner, Smith- India TV Hindi Warner, Smith

चेन्नई: भारत के साथ वनडे सिरीज़ शुरु होने के पहले अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया ने आज यहां बोर्ड एकादश को एक तरफ़ा मुक़ाबले में 103 रन से से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 347 रन बनाए थे। जवाब में बोर्ड एकादश 48.2 ओवर में 244 रनें पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए एश्टन एगर ने सर्वाधिक चार विकेट लिए जबकि बोर्ड एकादश के लिए ओपनर श्रीवत्स ने 43, मयंक अग्रवाल ने 42, अक्षय कर्णवार ने 40 और कुशांग ने नाबाद 41 रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया के लिए इसके पहले स्टोएनिस ने सर्वाधिक 76 रन बनाए जबकि हेड (65), डेविड वार्नर (64),  स्टीव स्मिथ (55) और मैथ्यू वैड (45) ने भी अच्छा योगदान किया। बोर्ड एकादश के लिए पटेल और वाशिंगटन ने दो-दो विकेट लिए।

बोर्ड एकादश में ज़्यादातर नये खिलाड़ी हैं ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के लिए इसे अच्छी तैयारी तो नहीं कहा जा सकता लेकिन फिर भी बल्लेबाज़ों को अभ्यास करने का अच्छा मौक़ा मिल गया।

दिलीप ट्रॉफ़ी की वजह से ज़्यादातर अनुभवी खिलाड़ी व्यस्त हैं और इसीलिए नये खिलाड़ियों को मौक़ा दिया गया है। इनमें अधिकतर ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने पहले कभी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है।

Latest Cricket News