ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में कंगारुओं ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका का स्कोर 17 रन पर 1 विकोट हो गया है और टीम अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 162 रन पीछे है। दिन की आखिरी गेंद पर श्रीलंका ने सलामी बल्लेबाज दिमुथ करूणारत्ने का विकेट गंवाया जो पैट कमिंस की गेंद पर विकेटकीपर टिम पेन को कैच थमा बैठे जिससे टीम पर हार का खतरा बढ़ गया।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 323 रन बनाए। पहली पारी में ट्रेविस हेड (84) और मार्नस लैबुशेन (81) ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और अर्धशतक जड़े। ऑस्ट्रेलिया ने दिन की शुरूआत पर दो विकेट पर 72 रन से की लेकिन टीम 10 रन के अंदर ही दो विकेट गंवा कर टीम मुश्किल में थी। इसके बाद हेड और लैबुशेन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए स्कोर को 248 रन तक पहुंचाया।
लैबुशेन ने 150 गेंद की पारी में तीन चौके लगाए। हेड ने 187 गेंद में 10 चौके की मदद से 84 रन बनाए जो उनके टेस्ट करियर का सर्वोच्च स्कोर है। श्रीलंका के लिए सुरंगा लकमल सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 75 रन देकर पांच विकेट लिए। दिलरूवान परेरा ने दो बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की हालत बेहद मजबूत नजर आ रही है और टीम को जीत की खुश्बू आने लगी है
Latest Cricket News