A
Hindi News खेल क्रिकेट ऑस्ट्रेलियन कोच जस्टिन लैंगर को लॉर्ड्स टेस्ट में डेविड वॉर्नर के फॉर्म में वापसी की उम्मीद

ऑस्ट्रेलियन कोच जस्टिन लैंगर को लॉर्ड्स टेस्ट में डेविड वॉर्नर के फॉर्म में वापसी की उम्मीद

ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर को उम्मीद है कि सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर बुधवार से लॉर्ड्स में शुरू होने वाले दूसरे एशेज टेस्ट में टीम के लिए रन जुटाएंगे।

<p>ऑस्ट्रेलियन कोच...- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES ऑस्ट्रेलियन कोच जस्टिन लैंगर को लॉर्ड्स टेस्ट में डेविड वॉर्नर से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद

लंदन| ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर को उम्मीद है कि सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर बुधवार से लॉर्ड्स में शुरू होने वाले दूसरे एशेज टेस्ट में टीम के लिए रन जुटाएंगे। एक साल के प्रतिबंध के बाद टीम में लौटे वॉर्नर ने बर्मिघम में पहले टेस्ट में मात्र 10 रन बनाए थे। दूसरी तरफ स्टीव स्मिथ ने दोनों पारियों में शतक लगाया था। 

लैंगर ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा, "मुझे यह पसंद है जब महान खिलाड़ी इसे मिस करते हैं। इसका मतलब है कि आंकड़ों के रूप से वे शायद जल्द ही इसमें सुधार करेंगे इसलिए उम्मीद है कि इस टेस्ट में ऐसा होगा।"

कोच जस्टिन लैंगर ने आगे कहा, "इसी वजह से वह एक महान खिलाड़ी हैं और उनकी आंख में यह नजर आता है।" बता दें कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा एशेज टेस्ट 14 अगस्त से लंदन के ऐतिहासिक मैदान लॉर्ड्स पर खेला जाएगा।

 

Latest Cricket News