सिडनी: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर उस्मान ख्वाजा के भाई को मंगलवार को आतंकवाद निरोधक पुलिस ने आतंकी निशानों की फर्जी सूची के आधार पर गिरफ्तार कर लिया जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल का नाम भी शामिल था। पुलिस के एक सूत्र ने बताया कि अर्साकन ख्वाजा को सिडनी से गिरफ्तार किया गया। उससे पूछताछ चल रही है।
पुलिस ने एक बयान में कहा ,‘‘ यह गिरफ्तारी उन दस्तावेजों के संदर्भ में की गई है जो कथित तौर पर न्यू साउथ वेल्स यूनवर्सिटी मैदान पर इस साल अगस्त में पाये गए। इसमें आतंकवादी हमलों में मदद की योजना बनाई गई थी।’’
ऑस्ट्रेलियाई अखबार ने कहा कि ख्वाजा मोहम्मद कमर निजामुद्दीन के साथ यूनिवर्सिटी में है जिसे अगस्त में आतंकवादी सूची के संदेह में गिरफ्तार किया गया था। बाद में उसकी लिखावट मेल नहीं खाने के बाद उसे छोड़ दिया गया।
पाकिस्तान मूल के उस्मान ख्वाजा चोट से उबरकर भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी की तैयारी में हैं।
Latest Cricket News