कोरोना वायरस महामारी के कारण पूरी दुनिया में खेल आयोजन ठप्प पड़ा हुआ। इस महामारी के कारण आयोजनों को या तो रद्द कर दिया गया है या फिर इसे टाल दिया गया है। ऐसा ही एक आयोयन ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने भी रद्द कर दिया है।
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम जून महीने में होने वाले अपने बांग्लादेश दौरे को रद्द कर दिया है। बांग्लादेस दौरे पर ऑस्ट्रेलिया को दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी थी। पहला टेस्ट 11 जून से चटगांव में और दूसरा 19 जून से ढाका में होना था ।
दोनों विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा थे । क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ केविन राबर्ट्स ने कहा ,‘‘ वैश्विक क्रिकेट कैलेंडर काफी व्यस्त है लेकिन हम इस दौरे को भविष्य में पूरा करने के लिये अपनी ओर से पूरी कोशिश करेंगे ।’’
कोरोना महामारी के कारण इंडियन प्रीमियर लीग के आयोजन पर भी खतरा मंडरा रहा है। आईपीएल की शुरुआत पिछले महीने 29 मार्च से शुरू होने वाली थी लेकिन उसे टाल कर 15 अप्रैल कर दिया गया था।
हालांकि पूरी दुनिया में रद्द होते आयोजन को देखर ऐसा जान पड़ता है कि आईपीएल के इस सीजन को टाला जा सकता है।
Latest Cricket News