A
Hindi News खेल क्रिकेट ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने टिम पेन का बचाव करते हुए बताया उन्हें 'शानदार कप्तान'

ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने टिम पेन का बचाव करते हुए बताया उन्हें 'शानदार कप्तान'

टिम पेन ने सिडनी टेस्ट के आखिरी दिन दर्द के बावजूद खेल रहे रविचंद्रन अश्विन पर छींटाकशी की थी और चिल्लाये भी थे। उन्होंने मैच में तीन कैच भी छोड़े। 

tim paine, steve smith, australia, india, test, cricket, third test, scg, gabba- India TV Hindi Image Source : GETTY Rim Paine 

ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने आलोचकों के शिकार बने कप्तान टिम पेन का बचाव करते हुए उन्हें ‘शानदार कप्तान’ बताया और कहा कि वह कुछ समय और कप्तान बने रहेंगे। भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में खराब विकेटकीपिंग और खेल भावना के विपरीत आचरण को लेकर पेन की काफी निंदा हो रही है। पेन ने सिडनी टेस्ट के आखिरी दिन दर्द के बावजूद खेल रहे रविचंद्रन अश्विन पर छींटाकशी की थी और चिल्लाये भी थे। उन्होंने मैच में तीन कैच भी छोड़े। 

लैंगर ने एक वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा,‘‘आपको पता भी नहीं है कि टिम पेन पर मुझे कितना भरोसा है। वह अपना सर्वश्रेष्ठप्रदर्शन नहीं कर सका लेकिन वह तीन साल से ऑस्ट्रेलिया का शानदार कप्तान रहा है।’’ 

यह भी पढ़ें- स्टीव स्मिथ के आलोचकों पर भड़के कोच जस्टिन लैंगर, उनपर लग रहे आरोपों को बताया 'बकवास'

उन्होंने कहा,‘‘उसने काफी ऊंचे मानदंड कायम किये हैं और उससे नीचे जाने पर आलोचना होती है जो उसकी हो रही है। टिम पेन शानदार कप्तान है और कुछ समय और रहेगा। उसे मेरा सौ प्रतिशत समर्थन है।’’ 

पेन ने सिडनी टेस्ट के आखिरी दिन मैदान पर अपने बर्ताव के लिये माफी भी मांग ली थी और कहा था कि अश्विन पर छींटाकशी करते समय वह ‘मूर्ख’ लग रहे थे और उनकी कप्तानी अच्छी नहीं थी। लैंगर ने सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने के लिये पेन की तारीफ की। 

यह भी पढ़ें- छींटाकशी पर बोले ब्रैड हॉग, गांगुली की कप्तानी में हुई है भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच राइवलरी की शुरुआत

उन्होंने कहा,‘‘इस तरह से सबके सामने माफी मांगने के लिये काफी हिम्मत चाहिये होती है जो उसने दिखाई। मुझे यकीन है कि वह लय में वापसी करेगा। वह क्रिकेट को लेकर काफी जुनूनी है और काफी मेहनती भी। ’’ 

Latest Cricket News