ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। टिम पेन पर ये जुर्माना सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन के खेल के दौरान अंपायर के फैसले पर असहमति जताने के लिए लगाया गया है। जुर्माने के अलावा पेन के खाते में एक डीमैरिट पाइंट भी जोड़ा गया है। पेन को ICC की आचार संहिता के खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के सहयोगी स्टाफ से जुड़े अनुच्छेद 2.8 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है। आईसीसी ने एक बयान में कहा, ‘‘पेन के अनुशासनात्मक रिकार्ड में एक ‘डिमैरिट’ पाएंट जोड़ा गया है। पेन की पिछले 24 महीनों में यह पहली गलती है।’’
Ind vs Aus : नस्लीय भेदभाव पर सिराज के साथ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, स्टैंड से 6 फैन्स को हटाया गया
दरअसल, सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन भारत की पारी के 56वें ओवर के दौरान चेतेश्वर पुजारा नाथन लियोन का ओवर खेल रहे थे। इस दौरान एक गेंद पर लेग साइड के फील्डर मैथ्यू वेड के चेतेश्वर पुजारा के खिलाफ कैच आउट की अपील की जिसे फील्ड अंपायर ने नकार दिया। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने रीव्यू लिया लेकिन तीसरे अंपायर ने फील्ड अंपायर का फैसला बरकरार रखा। इस फैसले से पेन काफी नाराज नजर दिखे और उन्होंने फील्ड अंपायर विल्सन से बहस भी की।
Latest Cricket News