भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम बिना किसी बदलाव के साथ उतरेगी। वहीं आज सुबह भारत ने पर्थ टेस्ट से पहले अपनी 13 सदस्यों की टीम का ऐलान किया था। भारतीय टीम से रोहित शर्मा और आर अश्विन बाहर हुए हैं।
एडिलेड टेस्ट मैच में फ्लॉप रहे एरोन फिंच दूसरे टेस्ट मैच में अपनी जगह बचाने में कामयाब रहे हैं। पर्थ टेस्ट मैच में उन्हें अपनी टीम को एक अच्छी शुरुआत दिलानी होगी, नहीं तो अगले मैच से उनका पत्ता साफ हो सकता है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान टिम पेन ने फिंच का बचाव करते हुए कहा है कि फिंच को एक अच्छी पारी की जरूरता है, इसके बाद वो अपनी लय हासिल कर लेंगे। बता दें, फिंच ने अक्टूबर में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था, लेकिन वो अभी तक टेस्ट मैच में अपनी छाप छोड़ने में नाकामयाब रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवन
एरोन फिंच, मार्कस हैरिस, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रेविस हेड, टिम पेन (कप्तान, विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।
उल्लेखनीय है, मेजबान ऑस्ट्रेलिया चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से पीछे चल रही है। पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 31 रनों से हराया था। दोनों ही टीमें पर्थ टेस्ट मैच जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। भारत की सोच इस टेस्ट मैच को जीतकर सीरीज में अपनी बढ़त को दूगाना करने की होगी, वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम इस मैच को जीतकर सीरीज में बराबरी करना चाहेगी।
दूसरा टेस्ट मैच पर्थ के मैदान पर खेला जाना है। यहां की पिच काफी उछाल भरी होगी। इस पिच को देखकर भारतीय कप्तान विराट कोहली काफी खुश है उनका कहना है कि उनकी टीम घास वाली पिचों से अनजान नहीं है और उन्होंने उम्मीद जतायी कि ऑस्ट्रेलिया शुक्रवार से यहां शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिये पिच पर घास को बने रहने देगा।
Latest Cricket News