A
Hindi News खेल क्रिकेट महिला T20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान, एनाबेल सदरलैंड नया चेहरा

महिला T20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान, एनाबेल सदरलैंड नया चेहरा

ऑस्ट्रेलिया ने फरवरी में होने वाले आगामी महिला टी 20 विश्व कप के लिए अपने टीम की घोषणा कर दी है। 18 साल की एनाबेल सदरलैंड को मेग लैनिंग की कप्तानी वाली 15 सदस्यीय महिला टीम में शामिल किया गया है। 

<p>महिला T20 वर्ल्ड कप के...- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES महिला T20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान, एनाबेल सदरलैंड नया चेहरा

ऑस्ट्रेलिया ने फरवरी में होने वाले आगामी महिला टी 20 विश्व कप के लिए अपने टीम की घोषणा कर दी है। 18 साल की एनाबेल सदरलैंड को मेग लैनिंग की कप्तानी वाली 15 सदस्यीय महिला टीम में शामिल किया गया है। सदरलैंड को ये ईनाम घरेलू स्तर के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया 'ए’ की ओर से शानदार प्रदर्शन करने की वजह से मिला है। वर्ल्ड कप टीम में सोफी मोलेनक्स को भी जगह दी गई है जिन्होंने मानसिक स्वास्थ्य कारणों से इस सीज़न डब्ल्यूबीबीएल से ब्रेक लिया था। 

चयनकर्ता शॉन फ्लेगलर ने कहा, “हम वास्तव में एनाबेल सदरलैंड के लिए खुश हैं, जो कुछ वर्षों से घरेलू क्रिकेट खेल रही हैं, साथ ऑस्ट्रेलिया ए और अंडर 19 टीम का भी हिस्सा हैं। पिछले कुछ महीनों में उन्होंने काफी प्रगति की है।"

उन्होंने आगे कहा, "जिसने भी उसका खेल देखा है उसे पता होगा कि उसकी प्रतिभा कितनी खास है और हम जानते हैं कि अगर उसे बुलाया जाए तो वह कई तरह की भूमिकाएं निभा पाएगी। हम उन्हें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के भविष्य के रूप में देखते हैं।"

मानसिक स्वास्थ्य कारणों से मैदान से बाहर रहने के बाद सोफी मोलिनक्स का स्वागत करते हुए वास्तव में खुशी हो रही है।  2018 विश्व कप जीतने वाली टीम का वह हिस्सा थी और एकशानदार खिलाड़ी है जो हमें जेस जोनासेन के साथ एक और बाएं हाथ का स्पिनिंग विकल्प प्रदान करता है। सोफी ने खुद को दोनों दौरों के लिए उपलब्ध कराया और जब भी हम साथ जाते हैं हम उनके स्वास्थ्य का प्रबंधन करते रहेंगे। उनका स्वास्थ्य हमारी पहली प्राथमिकता है।"

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में अपने खिताब का बचाव करने से पहले ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम 31 जनवरी से शुरू होने वाली T20 त्रिकोणीय श्रृंखला में हिस्सा लेगी। इस सीरीज में इंग्लैंड और भारत भी शामिल हैं। ऑस्ट्रेलिया 21 फरवरी से शुरू होने वाले टी 20 विश्व कप के पूल राउंड में भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड से भिड़ेगा।

ऑस्ट्रेलिया की टी 20 विश्व कप टीम इस प्रकार है: मेग लैनिंग (कप्तान), राचेल हेन्स (उपकप्तान), एरिन बर्न्स, निकोला केरी, एशले गार्डनर, एलिसा हीली (विकेटकीपर), जेस जोनासेन, डेलिसा किमिंस, सोफी मोलिनक्स, बेथ मूनी, एलिस पेरी, मेगन स्कै , एनाबेल सदरलैंड, टायला व्लामिनेक, जॉर्जिया वेयरहम।

 

Latest Cricket News