बांग्लादेश का दौरा कर रही ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की बस पर पत्थर मारने की एक घटना सामने आई है। ये घटना सोमवार की है जब टीम दूसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल ख़त्म होने के बाद होटल लौट रही थी। बांग्लादेस पुलिस मामले की जांच कर रही है हालंकि उसका कहना है कि सज़क पर मरम्मत का काम चल रहा है तो हो सकता है कि कोई पत्थर उछल कर बस पर लग गया हो।
मामले की जांच के लिए एक टीम बनाई गई है और ऑस्ट्रेलिया टीम का मार्ग भी बदल दिया गया है।
ऑस्ट्रेलिया टीम के सुरक्षा मैनेजर शॉन कैरॉल ने कहा कि एहतियात के तौर पर टीम की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उन्होंने बताया कि पत्थर लगने से बस की एक खिड़की का शीशा टूट गया लेकिन किसी को चोट नही लगी।
ऑस्ट्रेलिया 2006 के बाद पहली बार बांग्लादेश में टेस्ट सिरीज़ खेल रही है। इसके पहले दौरा सुरक्षा कारणों से स्थगित करना पड़ा था। बांग्लादेश ने पिछले हफ़्ते ढाका में पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 20 रन से हराया था। ये बांग्लादेश की ऑस्ट्रेलिया पर टेस्ट में पहली जीत है।
Latest Cricket News