A
Hindi News खेल क्रिकेट हेजलवुड का हनुमा विहारी को रन आउट करना शानदार था : कमिंस

हेजलवुड का हनुमा विहारी को रन आउट करना शानदार था : कमिंस

तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई फील्डर जोश हेजलवुड ने भी शानदार फील्डिंग से हनुमा विहारी को रनआउट किया।

<p>हेजलवुड का हनुमा...- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES हेजलवुड का हनुमा विहारी को रन आउट करना शानदार था : कमिंस 

सिडनी| मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में खराब फील्डिंग के कारण आस्ट्रेलिया को नुकसान उठाना पड़ा था। टीम के फील्डरों ने शुभमन गिल और शतकवीर अजिंक्य रहाणे के कैच छोड़े थे और रन भी लुटाए थे। तीसरे टेस्ट मैच में वह अपनी फील्डिंग में सुधार कर उतरी है। तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई फील्डिंग का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि टीम के सबसे कम एथलेटिक फील्डर जोश हेजलवुड ने भी शानदार फील्डिंग से हनुमा विहारी को रनआउट किया।

ऑस्ट्रेलियाई ने खिलाड़ियों ने तीन रन आउट किए। दिन का खेल खत्म होने के बाद कमिंस ने कहा, "यह आमतौर पर नहीं होता (दो डायरेक्ट हिट).. दोनों हेजलुवड और मार्नस लाबुशैन की सीधी थ्रो, खासकर हेजलवुड का विहारी को आउट करना, वह शानदार था।"

Ind vs Aus : मुथैया मुरलीधरन और शेन वार्न से आगे निकले अश्विन, विश्व रिकॉर्ड के साथ किया यह अनोखा कारनामा

उन्होंने कहा, "एमसीजी के बारे में काफी सारी बातें की गई थीं। इस बीच हमने काफी मेहनत की। सिर्फ रन आउट नहीं, मुझे लगता है कि फील्डिंग करते हुए हमारी सोच शानदार है। आपके पास हर फील्डर मैदान पर डाइव लगा सकता है। मैथ्यू वेड और मार्नस अपने शरीर पर गेंद ले रहे हैं (बल्लेबाज के पास फील्डिंग करते हुए)। वाकई में शानदार प्रयास।"

Ind vs Aus : भारत को लगा दोहरा झटका, पंत के बाद जडेजा भी स्कैन के लिए गए अस्पताल

Latest Cricket News