A
Hindi News खेल क्रिकेट विराट कोहली ने बांधे भुवनेश्वर और बुमराह की तारीफों के पुल, बोले इस बार इतिहास बदलने की बारी

विराट कोहली ने बांधे भुवनेश्वर और बुमराह की तारीफों के पुल, बोले इस बार इतिहास बदलने की बारी

''पिछली बार हमने ऑस्ट्रेलिया में अच्छी क्रिकेट खेली लेकिन जीतने में नाकाम रहे लेकिन इस बार हम उस चीज को बदलना चाहेंगे।''

<p>रवि शास्त्री और...- India TV Hindi Image Source : AP रवि शास्त्री और विराट कोहली

टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले वहां जमकर पसीना बहा रही है। भारत को 21 नवंबर से टी20 सीरीज के साथ अपने दौरे का आगाज करना है। कोहली एंड कपंनी की कोशिश होगी कि पहले से खराब दौर से गुजर रही कंगारू टीम को कोई मौका ना दे। पहले टी20 मैच से पहले कप्तान विराट कोहली पूरी तरह कॉन्फिडेंट नजर आए और उन्होंने भरोसा जताया कि इस बार ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर वो पुराने आंकड़ों को बदलने वाले हैं।

विराट ने कहा, ''एक टीम के तौर पर हम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और आगे बढ़ रहे हैं। सभी खिलाड़ी एकजुट होकर प्रदर्शन कर रहे हैं। हमने अपने खेल का स्तर बरकरार रखेंगे।''

भुवनेश्वर और बुमराह की तारीफों के बांधे पुल

ऑस्ट्रेलिया की तेज और बाउंसी विकेटों पर हमेशा से तेज गेंदबाजों की अहम भूमिका रही है इस पर कोहली ने कहा,''बुमराह और भुवी लगातर अच्छा कर रहे हैं इस वजह नए गेंदबाजों को जगह देने में क्या मुश्किल होती है। दोनों गेंदबाज अच्छे हैं इस वजह से ये परेशानी होती है सीरीज शुरू होने से पहले हम सोचते हैं कि नए गेंदबाजों को शुरुआती मुकाबलों में मौका दें लेकिन बाद में ऐसा लगता है शुरुआती मुकाबले में अपने बेस्ट बॉलर खिलाने चाहिए ताकि जीत दर्द विरोधी टीम पर दबाव बनाएं। अगर आप शुरुआती मुकाबले हार भी जाते हैं तो भी आप आगे आने मुकाबले में भुवी और बुमराह के साथ जाना चाहते हैं। दोनों बड़े गेंदबाज हैं वो बॉल फेंकने से पहले ही बल्लेबाज की रणनीति को पढ़ लेते हैं। 85-90 प्रतिशत ये बल्लेबाजों को समझने में कामयाब रहते हैं। उनको पता है कि गेंद कहां डालनी है और अपने प्लान के मुताबिक किस तरह काम करना है।''

बैन बरकरार रखने पर कोई कमेंट नहीं

इसके विराट ने स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और कैमरून बैनक्रॉफ्ट के बैन को बरकरार रखे जाने के फैसले पर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा,''मैं इस पर कोई कमेंट नहीं करना चाहूंगा क्योंकि ये मेरा काम नहीं है।''

हमें चीजें बदलने आए हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया बेहद मजबूत

साथ ही विराट ने भी कहा कि इन दिग्गज खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में भी ऑस्ट्रेलियाई टीम काफी मजबूत है। उन्होंने कहा,''हम हर सीरीज को जीतना चाहते हैं। इंग्लैंड में हमने जो गलतियां की हम उससे सीखने की कोशिश करेंगे। पिछली बार हमने ऑस्ट्रेलिया में अच्छी क्रिकेट खेली लेकिन जीतने में नाकाम रहे लेकिन इस बार हम उस चीज को बदलना चाहेंगे। मुझे पूरा विश्वास है हमारे पास इतने क्वालिटी खिलाड़ी हैं जिनके दमपर हम ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतने में कामयाब हो सकते हैं। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पास क्वालिटी साइड है, दो बड़े खिलाड़ियों के ना होने के बाद भी उनके पास वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी हैं। हम ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हल्के में लेने की गलती नहीं कर सकते। जब आप मैदान पर उतरते हैं दोनों टीमों के पास खेल का रूख अपनी ओर मोड़ने का बराबर मौका होता है।''

एग्रेशन मतलब जीतने के लिए 100 प्रतिशत देना
विराट ने कहा, ''एग्रेशन परिस्थिति के हिसाब से आता है। हम वो टीम नहीं रहे हैं जो पहले जाकर कुछ करती है, अगर सामने वाली जरूरत से ज्यादा एग्रेशन दिखाती है तो हम भी अपनी सेल्फ रिस्टपेक्ट को ध्यान में रहकर ही चीजें करते हैं। आपकी बॉडी लैंगवेज से भी एग्रेशन का पता चलता है। मेरे लिए एग्रेशन का मतलब है हर हाल में मैच जीतना, हर बॉल पर अपना 100 प्रतिशत देना।''

Latest Cricket News