A
Hindi News खेल क्रिकेट वॉर्न ने उठाए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कोच पर सवाल, '2005 एशेज के दौरान कोच की वजह से पड़ी टीम में दरार'

वॉर्न ने उठाए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कोच पर सवाल, '2005 एशेज के दौरान कोच की वजह से पड़ी टीम में दरार'

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न ने खुलासा किया कि 2005 एशेज इंग्लैंड से हार के बाद कोच ने खिलाड़ियों की जीतने की इच्छा पर सवाल उठाया था।

<p>शेन वॉर्न</p>- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES शेन वॉर्न

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न ने खुलासा किया कि 2005 एशेज इंग्लैंड से हार के बाद कोच जान बुकानन ने खिलाड़ियों की जीतने की इच्छा पर सवाल उठाया था जिसके बाद टीम में विद्रोह की स्थिति बन गयी थी। वॉर्न ने अपनी किताब ‘नो स्पिन’में लिखा,‘‘एजबेस्टन टेस्ट के बाद जान बुकनान ने बस से होटल की तरफ जाते समय टीम की बैठक बुलायी। मुझे लगा कि पता नहीं वह क्या कहेंगे।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘हम टीम के ड्रेसिंग रूम में मिले और उन्होंने कहा कि हम मैच में अच्छा नहीं खेले। यह सही था। इसके बाद उन्होंने सवाल उठाया कि हम अच्छा क्यों नहीं खेले?’’ 

वॉर्न ने कहा कि बुकानन ने जब खिलाड़ियों की इच्छाशक्ति पर सवाल उठाया तो किसी ने भी उनका विरोध नहीं किया। वॉर्न ने कहा,‘‘हर कोई सर नीचे कर कर बैठा था, कोई भी उनसे उलझना नहीं चाहता था। मुझे लगा यह मेरे आत्मसम्मान की बात है और मैंने उन्हें जवाब दिया कि मैं आपकी बातों से इत्तेफाक नहीं रखता हूं।’’ 

Latest Cricket News