A
Hindi News खेल क्रिकेट एशिया एकादश के लिए कोहली की उपलब्धता वर्कलोड मैनेजमेंट पर होगा निर्भर

एशिया एकादश के लिए कोहली की उपलब्धता वर्कलोड मैनेजमेंट पर होगा निर्भर

बांग्लादेश ने एशिया एकादश की जिस टीम की घोषणा की उसमें कोहली भी शामिल है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने 21 और 22 मार्च को कोहली को एक मैच के लिए टीम में शामिल किया है लेकिन यह उनकी उपलब्धता पर निर्भर करेगा।

World XI,virat kohli,bcci,Bangladesh Cricket Board,asia xi- India TV Hindi Image Source : AP IMAGE Virat Kohli

भारतीय कप्तान विराट कोहली सहित टीम के दूसरे खिलाड़ियों के एशिया एकादश की टीम का प्रतिनिधित्व करने पर फैसला उनके वर्कलोड मैनेजमेंट के मुताबिक होगा। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपने देश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान की जन्मशती समारोह के तौर पर एशिया एकादश और विश्व एकादश के बीच दो टी20 मैचों की सीरीज करने का फैसला किया है । 

बांग्लादेश ने एशिया एकादश की जिस टीम की घोषणा की उसमें कोहली भी शामिल है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने 21 और 22 मार्च को कोहली को एक मैच के लिए टीम में शामिल किया है लेकिन यह उनकी उपलब्धता पर निर्भर करेगा। भारतीय टीम छह सप्ताह के न्यूजीलैंड दौरे से छह मार्च को वापस लौटेगी और उसे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला के लिए 10 मार्च को धर्मशाला में इकट्ठा होना है। 

इस श्रृंखला की शुरुआत धर्मशाला में 12 मार्च को होगी। दूसरा मैच लखनऊ में 15 मार्च जबकि तीसरा कोलकाता में 18 मार्च को खेला जाएगा। आईपीएल भी 29 मार्च से शुरू हो रहा है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला से पहले सभी अनुबंधित क्रिकेटरों को अनिवार्य चिकित्सा परीक्षण और 29 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल के मद्देनजर वर्कलोड मैनेजमेंट से गुजरना होगा।

बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया, ‘‘ बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने 10 खिलाड़ियों की सूची मांगी थी और हमें वहां पांच खिलाड़ियों को भेजने की संभावना है। अभी तक हमने किसी नाम की पुष्टि नहीं की है। कप्तान सहित सभी खिलाड़ियों को वर्कलोड मैनेजमेंट के परीक्षण से गुजरना होगा। इसके बाद ही हम खिलाड़ियों के नाम देंगे।’’ 

बीसीसीआई ने हमेशा कहता रहा है कि नियमित रूप से खेलने वाला कोई भी शीर्ष खिलाड़ी अगर ब्रेक चाहता है, तो उसे निश्चित रूप से शारीरिक रूप से स्वस्थ होने का समय दिया जाएगा। एक अन्य अधिकारी ने कहा, ‘‘"अब यह कोहली पर निर्भर करेगा कि वह इसके लिये सहमति देते हैं या नहीं। हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि आईपीएल में काफी यात्रा करनी होती है। इसके खत्म होने के बाद दूसरे देशों के साथ कई टी20 श्रृंखलाएं है।’’

Latest Cricket News